अगर ठंडे पानी की बोतल घर पर छूट गई है तो घबराएं न, कार का AC करेगा फ्रिज का काम, देखें ये Interesting Hack

Car AC Become Mini Fridge See Interesting Hack
Mini Fridge In Car AC : अकसर हम जल्दबाज़ी में घर से काम पर निकलते हुए ठंडे पानी की Bottle भूल जाते है और अगर कार में पानी पहले से पड़ा भी होता है तो हम गर्म पानी को पीने से पहले सोचते रहते है। तब सभी के मन में एक ख्याल जरूर आता है "की काश अभी कार में फ्रिज आजाएं और मैं ठंडा पानी पि लूं "। अब क्योंकि टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक्की करली है और मॉडर्न ज़माने के हिसाब से मॉडर्न कारें भी लांच होने लग गई है। इसलिए कार में कई सुविधाएं ऐसी दी जाने लग गई है कि आप हैरान हो जाएंगे। जी हां, मॉडर्न कारों में एक ऐसा फीचर भी एड कर दिया गया है जिससे आप कार के AC की मदद से मिनी फ्रिज बना सकते हैं। आइए जानते है इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
आखिर क्यों कहा जाता है ग्लव कंपार्टमेंट
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता, तो मैं आपको बता दूं कि ग्लव कंपार्टमेंट कार डैशबोर्ड में मौजूद एक छोटी सी कवर्ड स्पेस होती है जिसे लॉक भी किया जा सकता है। पहले के जमाने की कारों में इतनी सुविधा नहीं होती थी कि हाथों को धूल, मिट्टी और स्टीयरिंग के ऑयल आदि से बचाया जा सके। इसलिए यूरोपीय देशों में ग्लव्स पहनने का ट्रेंड शुरू हुआ। कार में ग्लव कंपार्टमेंट बनाया गया जिसमें ड्राइवर अपने ग्लव्स को आसानी से स्टोर कर सके। वही ग्लव कंपार्टमेंट अब मॉडिफाई होकर कार लॉकर और मिनी फ्रिज का काम करता है।
ग्लव कंपार्टमेंट के होते हैं दो फीचर्स
आप अगर किसी वैले को कार की चाबी देकर कार पार्क करना चाहें, तो ग्लव कंपार्टमेंट के अंदर मौजूद लॉक को प्रेस कर दीजिए। कुछ कारों में यह कोड से खुलता है और कुछ में यह अलग चाभी से ओपन होता है। ऐसे में ग्लव कंपार्टमेंट कार के अंदर मौजूद मिनी लॉकर बन जाएगा।
दूसरा फीचर है कार मिनी फ्रिज का जिसे आप कार ग्लव कंपार्टमेंट के एसी वेंट के जरिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी कुछ मॉडल्स में ही उपलब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी उपयोगिता बढ़ रही है।
कैसे ग्लव कंपार्टमेंट को बनाया जा सकता है मिनी फ्रिज?
आप अगर सिर्फ ग्लव कंपार्टमेंट का एसी ऑन कर देंगी, तो भी आपका काम हो जाएगा, लेकिन अगर आपको ड्रिंक्स या खाना बहुत ठंडा चाहिए, तो यह हैक अपनाएं...
1. सबसे पहले कार का एसी ऑन कीजिए और इसे 10-15 मिनट चलने दीजिए ताकि कार ठंडी हो जाए।
2. इसके बाद एसी की कूलिंग उसके सबसे कम मोड पर कर दीजिए।
3. अब ग्लव कंपार्टमेंट को खोलिए और उसके अंदर मौजूद एसी डक्ट का बटन ढूंढिए। कई मॉडल्स में यह बटन राउंड शेप में होता है, तो कई में स्क्वेयर।
4. अब इसे कूलिंग मोड में सेट कर दीजिए। अधिकतर कारों में राउंड बटन को क्लॉकवाइज घुमाने से यह सेट हो जाएगा।
5. बस आपका मिनी फ्रिज तैयार है। यह पानी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, पेस्ट्री आदि रखने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
आपको बतादें कि यह फीचर ह्युंडई, टोयोटा, एमजी और निसान जैसी कारों में आने लगा है। हालांकि, मारुति के कुछ मॉडल्स में भी देखा गया है। अगर आपकी कार में यह फीचर है, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। गर्मी और ह्यूमिड मौसम के लिए तो यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।