कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सांसे थामने वाले टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया
Ashes 2023
नई दिल्ली। Pat Cummins Completes 1000 Test Runs ENG vs AUS 1st Test। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदकर एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में भी कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का अहम रोल रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच में पैट कमिंस ने विनिंग पारी खेली और एक खास उपलब्धि भी अपने नाम हासिल की। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए पैट कमिंस की उस खास उपलब्धि के बारे में ।
ENG vs AUS: Pat Cummins ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एजबेस्टन टेस्ट (ENG vs AUS) के पांचवें दिन के खेल में 73 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 1000 रन पार किए। पैट कमिंस ऐसा करने वाले 111वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। वहीं, विश्व के पुरुष टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह 577वें क्रिकेटर बनें।
बता दें कि पैट कमिंस ने पहली पारी में 62 गेंदों पर 38 रन बनाए थे, जिसमें कुल 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की तूफानी पारी खेली थी। एलेक्स कैरी के बल्ले से 66 तो ट्रेविस हेड ने 50 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में पैट कमिंस ने नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
ENG vs AUS 1st Test: ऐसा रहा एजबेस्टन टेस्ट मैच का हाल
अगर बात करें पहले टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन के खेल में ही स्टोक्स ने पारी घोषित करने का बोल्ड फैसला लिया था। उस दौरान इंग्लैंड टीम ने आठ विकेट पर 393 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 386 रन पर सिमट गई।
इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में सात रन की बढ़त मिली। फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रन का टारगेट रखा, जिसके कंगारू टीम ने तीसरे सेशन के खेल में हासिल कर लिया।
यह पढ़ें:
अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर! बांग्लादेश सीरीज से पहले फिट हुए राशिद खान
लंदन में अलग ढंग से वाइफ अनुष्का संग वेकेशन मना रहे हैं विराट, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन