Captain can get important responsibility

Punjab: पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह को मिल सकती है अहम जिम्मेवारी, किसी भी समय ऐलान संभव

Cpt-Amrinder-Singh

Captain can get important responsibility

Captain can get important responsibility : चंडीगढ। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भाजपा हाईकमान बड़ी ही गंभीरता से कोई बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है दिल्ली के गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पंजाब से संबंधित कोई अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लगभग कर लिया गया है।

पंजाब में कांग्रेस अगर मजबूती से डटी रही तो कैप्टन जैसी शख्सियत के कारण

भाजपा को यह भी बात याद है कि जब साल 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ के बाद भी इस पंजाब में पार्टी का मनोबल कैप्टन ने बाकी राज्यों की तरह गिरने नहीं दिया था इतना ही नहीं बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इस मोदी लहर पर सवार होकर अमृतसर सीट से कैप्टन अमरिंदर को हरा नहीं पाए थे। पंजाब में कांग्रेस अगर मजबूती से डटी रही तो उसके पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसी शख्सियत थी। बीजेपी को अपनी मजबूरी पता है कि आखिर किस बूते संगठन खड़ा होगा ?

मोदी जो भी जिम्मेदारी देंगे वह निभाएंगे : कैप्टन

बेशक पहले भी यह चर्चा चली कि कैप्टन को महाराष्ट्र का गर्वनर लगाया जा रहा था, पर पता चला था कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मैं महाराष्ट्र नहीं जा रहा हूं क्योकि कैप्टन कांग्रेस के समय भी कोमी सियासत में जाने से परहेज करते रहे हैैं। वहीं कैप्टन ने कहा था कि पीएम मोदी उन्हें कोई भी जिम्मेदारी देंगे वह उन्हें बखूबी निभाने को तैयार हैं। विश्वसनीय सूत्रो से पता चला है कि भाजपा हाईकमान किसी भी समय कैप्टन अमरेंद्र सिंह को बडी जिम्मेदारी दे सकती है जिसका ऐलान किसी भी समय संभव है।

यह पढ़ें- 

पंजाब के गवर्नर की भगवंत मान सरकार से फिर ठनी; अब इस मामले पर जोरदार टकराव, बनवारी लाल पुरोहित ने लेटर जारी किया

यह पढ़ें- 

पंजाब के मुख्यमंत्री का राज्यपाल को जवाब-मेरी जवाबदेही प्रदेश के 3 करोड़ लोगों को

यह पढ़ें- 

पंजाब में आतंकी हमले का High Alert; कश्मीर की तरह टारगेट किलिंग हो सकती है, खुफिया एजेंसियों ने पुलिस से एक्टिव रहने को कहा