Captain Amarinder Singh said messages came from Pakistan for Sidhu

कैप्टन अमरिंदर का सियासी विस्फोट, Sidhu, मंत्री और पाकिस्तान... आखिर इतनी बड़ी बात कह रहे हैं पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री

Captain Amarinder Singh said messages came from Pakistan for Sidhu

Captain Amarinder Singh said messages came from Pakistan for Sidhu

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सोमवार को दिल्ली पहुंचे हुए थे| क्योंकि भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा होनी थी| वहीं, इस मौके पर सीटों के बंटवारे की घोषणा तो हुई सो हुई, साथ ही कैप्टन अमरिंदर ने एक बड़ा सियासी विस्फोट भी कर डाला| कैप्टन का यह विस्फोट सिद्धू को लेकर था| दरअसल, कैप्टन अमरिंदर ने एक बड़ा खुलासा किया| कैप्टन ने कहा सिद्धू के लिए पाकिस्तान से सन्देश आते थे| कैप्टन ने कहा कि उनके पास पाकिस्तान से एक सन्देश आया, जिसे लेकर वह दंग थे| सन्देश में कहा गया था कि सिद्धू को वह अपने मंत्रिमंडल में रख लें यानि सिद्धू को मंत्री बना दें|

दरअसल, कैप्टन ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से एक सन्देश प्राप्त होता है| जिसमें यह कहा जाता है कि पाकिस्तान के पीएम की इच्छा है कि अगर वह सिद्धू को अपने मंत्री मंडल में रख लें तो वह आभारी रहेंगे क्योंकि सिद्धू उनके पुराने मित्र हैं। कैप्टन ने बताया कि सन्देश में यह भी कहा गया कि सिद्धू अगर काम न करें तो उन्हें हटा देना| आपको बतादें कि, 2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर अमरिंदर सिंह के सरकार में सिद्धू मंत्री बने थे। हालांकि 2019 में उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया था|

वीडियो लिंक -  https://twitter.com/BJP4India/status/1485552359866761218

कैप्टन ने जो कहा उसपर पंजाब के भाजपा प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपनी प्रतक्रिया दी है| शेखावत ने कहा कि कैप्टन के पास नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से दबाव आता था। ये एक बहुत बड़ा षडयंत्र है क्योंकि इस बयान का खंडन ना ही कांग्रेस ने किया है और ना ही नवजोत सिंह सिद्धू ने किया है| सभी ने इसपर मूक सहमति दी है।

पाकिस्तान जाने को लेकर सिद्धू रहे विवादों में ...

बतादें कि , 2018 में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू पाकिस्तान गए थे| जहां उन्होंने अपने दोस्त इमरान की खूब तारीफ की थी| वहीं, अभी हाल ही में भी सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने पर जब पाकिस्तान गए तो यहां उन्होंने इमरान को अपना बड़ा भाई बता डाला था| जिसके बाद सिद्धू आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे| पाकिस्तान को लेकर सिद्धू हमेशा घिरे रहते हैं|