मैं पंडित तो नहीं... भविष्यवाणी कैसे कर दूं, कैप्टन अमरिंदर की दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक
Captain Amarinder meets Home Minister Amit Shah
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022 (Assembly Election 2022) का बिगुल बजा और राजनीतिक नेताओं ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया| नेताओं ने वोटिंग हो जाने तक खूब जोर लगाया और वोटिंग के पश्चात सबकी किस्मत वोट के पिटारे में कैद हो गई| लेकिन अब वो समय नजदीक आ गया है जब यह पिटारा खुलने (Assembly Election 2022 Result) जा रहा है और यह देखते हुए नेताओं की धड़कने बढ़ने लगीं हैं| नेता सोचने लगे हैं कि क्या होगा? खैर होगा वही जो मंजूर जनता को हो चुका होगा| बरहाल, परिणाम को लेकर नेताओं में चिंता के एक इस क्रम में खबर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर है|
बतादें कि, पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder) सोमवार को दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की| दोनों के बीच बैठक काफी देर तक चली| वहीं, इस बैठक के बीच जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया के बीच में आए और उनपर सवालों की झड़ी लगी तो उन्होंने बताया कि वह गृह मंत्री से ऐसे ही सामान्य बैठक करने आए थे| बैठक में पंजाब के विषयों पर आम चर्चा हुई|
चुनाव परिणाम पर क्या बोले कैप्टन?
इधर, चुनाव परिणाम पर बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि परिणाम अभीतक आया नहीं है और मैं पंडित नहीं हूं और न ही मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जो इस बारे में पहले से ही भविष्यवाणी कर सके। मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है? चुनाव परिणाम आने के बाद हम विस्तृत चर्चा करेंगे|
10 मार्च को कोई खुश होगा तो कोई दुखी....
बतादें कि, होली के कुछ दिनों पहले ही 10 मार्च को चुनाव परिणाम जारी हो रहा है| ऐसे में अब देखना यह होगा कि किसके हाथ खुशी लगती है और किसके हाथ दुःख की झड़ी|