कमल के हो गए कैप्टन: पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह BJP में शामिल, अपने साथ अन्य कई नेताओं को भी बनाया भाजपाई
Capt Amarinder Singh Joins BJP
Capt Amarinder Singh Joins BJP : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं| कैप्टन ने सोमवार शाम दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी का दामन थामा| कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कानून मंत्री किरण रिजजू ने कैप्टन को बीजेपी की सदस्यता का ग्रहण कराई| इस दौरान पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ की भी मौजूदगी रही|
अन्य कई नेता भी बने 'भाजपाई'
बतादें कि, कैप्टन के साथ उनके कई करीबी वरिष्ठ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं| इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' भारतीय जनता पार्टी में पूरे तरह से विलय हो गई है| 'पंजाब लोक कांग्रेस' के सभी पदाधिकारी अब बीजेपी के तहत काम करेंगे|
अभीतक पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन था
बतादें कि, पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल मचने पर सितंबर 2021 को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था| ऐसा कैप्टन को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर करना पड़ा| फिलहाल, इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कांग्रेस से दूरियां बढ़ा लीं और पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपनी एक अलग और नई पार्टी का गठन कर लिया| जिसका नाम रखा पंजाब लोक कांग्रेस|
इधर, पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी इस पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन किया| पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा| हालांकि, दोनों ही पार्टियों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा|
Former Punjab CM Shri @capt_amarinder joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/UURLEy51Q2
— BJP (@BJP4India) September 19, 2022