नगर निगम शिमला के वॉर्ड नंबर 4 से प्रत्याशी डॉ. सपना कश्यप ने चुनावी प्रचार किया शुरू
- By Arun --
- Friday, 14 Apr, 2023

Election awareness among people
शिमला:नगर निगम शिमला के चुनावो का शंखनाद होने के बाद अब प्रत्याशी चुनावी प्रचार प्रसार में उतरने लगे हैं इसी के चलते शुक्रवार से अनाडेल वॉर्ड से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सपना कश्यप ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ घर घर जाकर वॉर्ड की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने कहा कि हालांकि आज प्रचार का पहला ही दिन है लेकिन लोगों का अभी से भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है की भाजपा ने उन्हें अनाडेल से प्रत्याशी बनाया है और यदि जनता उन्हें विजयी बनाती है तो वे इस वॉर्ड के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगी और विकासात्मक कार्यों को गति दी जाएगी उन्होंने कहा कि वॉर्ड में नई पार्किंगो का निर्माण करवाना, स्वच्छता पर विशेष बल देना, मार्गों की स्थिति दुरुस्त करना और एंबुलेंस मार्गों का निर्माण करवाने के साथ साथ इस वॉर्ड को आदर्श वार्ड बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है।