Candidates started to spread their election
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नगर निगम शिमला के वॉर्ड नंबर 4 से प्रत्याशी डॉ. सपना कश्यप ने चुनावी प्रचार किया शुरू

Candidates started to spread their election awareness among the voters

Election awareness among people

शिमला:नगर निगम शिमला के चुनावो का शंखनाद होने के बाद अब प्रत्याशी चुनावी प्रचार प्रसार में उतरने लगे हैं इसी के चलते शुक्रवार से अनाडेल वॉर्ड से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सपना कश्यप ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ घर घर जाकर वॉर्ड की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने कहा कि हालांकि आज प्रचार का पहला ही दिन है लेकिन लोगों का अभी से भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है की भाजपा ने उन्हें अनाडेल से प्रत्याशी बनाया है और यदि जनता उन्हें विजयी बनाती है तो वे इस वॉर्ड के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगी और विकासात्मक कार्यों को गति दी जाएगी उन्होंने कहा कि वॉर्ड में नई पार्किंगो का निर्माण करवाना, स्वच्छता पर विशेष बल देना, मार्गों की स्थिति दुरुस्त करना और एंबुलेंस मार्गों का निर्माण करवाने के साथ साथ इस वॉर्ड को आदर्श वार्ड बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है।