लोकसभा चुनाव: बैंड बाजों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे प्रत्याशी, हरियाणा निर्वाचन आयोग के पास अब तक पहुंचे 46 नामांकन
- By Vinod --
- Wednesday, 01 May, 2024
Candidates arriving with bands to file nominations
Candidates arriving with bands to file nominations- चंडीगढ़/पंचकूला। हरियाणा निर्वाचन आयोग के पास 1 मई तक कुल 46 नामांकन पहुंच चुके हैं। अंबाला, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, हिसार, सिरसा, करनाल और गुरुग्राम सीटों पर पार्टियों के प्रत्याशियों ने बुधवार को पूरे जोर शोर बैंड बाजे के साथ नामांकन दाखिल किए। इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे नहीं रहे।
प्रदेश के इन जिलों से निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनावी रणभूमि में अपनी ताल ठोक दी है। अंबाला से अब तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है जिनमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से गुलाब सिंह नरवाल, निर्दलीय उम्मीदवार मोहर सिंह भारतीय जनता पार्टी से बनतो देवी कटारिया ने अंबाला से नामांकन भरा है। वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से अब तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
यहां से योगबीर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। वहीं वेद प्रकाश भी निर्दलीय सीट से मैदान में है। सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से रोहताश कुमार ने नामांकन भरा। फरीदाबाद सीट की बात करें तो नलिन हुड्डा जजपा सीट से मैदान में है, जिन्होंने नामांकन भरा। स्वामी राजेंद्र देव जी ने निर्दलीय के तौर पर भरा। बुलंद भारत पार्टी से सत्य दियो यादव ने नामांकन किया। गुरुग्राम से अब तक 8 लोग अलग अलग पार्टियों से नामांकन भर चुके हैं। श्रवण कुमार ने दो नामांकन कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से दाखिल किए हैं। जजपा के उम्मीदवार राहुल देव ने भी दो नामांकन दाखिल किया।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम से 2 नामांकन दाखिल किया। राइट टू रिकॉल पार्टी की तरफ से वंदना गुलिया ने पर्चा भरा। इसी सीट से फौजी जय कुमार त्यागी दिक्षित ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। हिसार से भारतीय जनता पार्टी के रणबीर सिंह और चौधरी रणजीत सिंह चुनावी मैदान में है उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। करनाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हितेश बुद्धिराजा, दिव्यांशु, कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार से विरेंद्र वर्मा वहीं स्वामी अग्निवेश ने करनाल से नामांकन दाखिल किया। कुरुक्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने वाले दस लोगों ने नामांकन भरे।
इनमें खजान सिंह ने शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) से, नरेश कुमार ने समता पार्टी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (एकलव्य) से सतबीर, इंडियन नेशनल लोकदल से कांता सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी से ओम प्रकाश, निर्दलीय अभिषेक, सुभाष और एकम सनातन भारत दल की तरफ से महावीर सिंह और अनिल ने निर्दलीय नामांकन भरा। रोहतक सीट से विशेष बिमल ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामांकन भरा है।्र
जबकि कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से जय करण ने दो नामांकन दाखिल किए हैं। सिरसा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा और सुरेंद्र कुमार ने निर्दलीय सीट से नामांकन दाखिल किया। सोनीपत सीट से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी, रमेश कुमार खत्री ने निर्दलीय, राकेश धारीवाल ने राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से, बलबीर सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी से और दिक्षित ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किए।