प्रत्याशी और मतदाता एक रंग में हैं रंगे
- By Vinod --
- Tuesday, 21 May, 2024

Candidates and voters are painted in the same color
Candidates and voters are painted in the same color- चंडीगढ़। चंडीगढ़ में 1 जून को होने वाले मतदान के चलते प्रत्याशी और मतदाता एक रंग में रंग चुके हैं। शहर में जहां नजर दौड़ाई जाए वहीं चुनावी शोरगुल का माहौल है। कालोनियों और गांवों में भी लोगों की चुनावी चौपाल चलना शुरू हो गई हैं। अर्थ प्रकाश की ओर से चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथों को लेकर दिए गए जा रहे विवरण में आज हम बात करेंगे शहर के सेक्टर 26 के अंतर्गत आने वाले ट्रांजिट हाउस, बापूधाम, सेक्टर 27 और सेक्टर 28 के मतदाताओं की जहां बाशिंदों ने चंडीगढ़ को अपने सामने बनते हुए देखा है। इस क्षेत्र में करीब 18693 से अधिक मतदाता हैं जो प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ के पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन मतदान केंद्रों अनुमानित आबादी के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र में 19 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें 9607 से अधिक महिलाएं और 9086 पुरुष और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता वोट करेंगे। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 2९, ३० व इंडस्ट्रियल एरिया फेज-१ का ब्यौरा।