Haryana Cabinet: हरियाणा में कैंसर रोगियों को मिलेंगी मासिक पेंशन, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
- By Vinod --
- Monday, 27 Nov, 2023
Cancer patients in Haryana will get monthly pension
Cancer patients in Haryana will get monthly pension- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन देने को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने तय किया है कि अगर कोई कैंसर रोगी सामाजिक सुरक्षा के तहत कोई पेंशन लाभ ले रहा है तो वह भी इसके साथ जारी रहेगा।
कैंसर की स्टेज तीन और चार से जूझ रहे मरीजों को प्रदेश सरकार हर महीने बुजुर्गों की तरह पेंशन देगी। तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के मरीजों को 2750 रुपये मिलेंगे। बैठक में कैंसर की तीसरी और चौथी स्टेज के मरीजों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की तर्ज पर मासिक भत्ता पर मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री ने पिछले साल नौ मई को अटल कैंसर सेंटर अंबाला कैंट के उद्घाटन के दौरान कैंसर के तीसरे एवं चौथे चरण के रोगियों के लिए पेंशन की घोषणा की थी। इस घोषणा को अब अमलीजामा पहनाया गया है। अधिसूचना जारी होने के दिन से योजना का लाभ मिल सकेगा।
हरियाणा में कैंसर के 29 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 16 हजार मौतें कैंसर से हो चुकी हैं। कैंसर के तीसरे एवं चौथे चरण में करीब 64 प्रतिशत मरीज गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। ऐसे में सरकार की मदद इन मरीजों के लिए काफी लाभदायक होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य कैंसर मरीजों के सामने आने वाले वित्तीय बोझ को कम करना है। इसके तहत कैंसर के गंभीर रोगियों की आवश्यकता, जीवन-यापन के खर्चों, बुनियादी जरूरतों, चिकित्सा व्यय, अप्रत्यक्ष लागत के लिए मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए मरीज का हरियाणा का निवासी होना जरूरी है।