प्राइवेट कंसल्टेंसी कंपनी का लाइसेंस कैंसिल
प्राइवेट कंसल्टेंसी कंपनी का लाइसेंस कैंसिल
मोहाली। जिला प्रशासन ने सक्षम इंटरप्राइजेज को जारी किया गया कंसल्टेंसी का लाइसेंस दो महीने के लिए मुअतल कर दिया है। इसकी समय अवधि नौ अगस्त 2022 तक है। जिला प्रशासन के मुताबिक सक्षम इंटरप्राइजेज के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी । इसके बाद प्रशासन की तरफ से फर्म के पते पर पत्र भेजा गया था। साथ ही उनसे उपभोक्ताओं व उनसे वसूली गई फीस के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। फर्म की तरफ से तय समय में कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई। इसके बाद प्रशासन की तरफ से फर्म के प्रबंधकों को दफ्तर में हाजिर होने के आदेश दिए गए, लेकिन इसके बाद भी फर्म के प्रबंधक पेश नहीं हुए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही फर्म के प्रबंधकों को कहा गया है कि वह इस लाइसेंस अधीन किया जा रहा काम मुअतल समय के दौरान बंद रखे। वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी।