Canada Travel Advisory For India| कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की खास ट्रैवल एडवाइजरी, बचने को कहा...
BREAKING

कनाडा तकरार बढ़ाने पर तुला; भारत को लेकर जारी की खास ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों से बचने को कहा, PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान भी जान लीजिए

 Canada Travel Advisory For India Khalistani Murder Allegations

Canada Travel Advisory For India Khalistani Murder Allegations

Canada Travel Advisory For India: खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत में तकरार की स्थिति देखी जा रही है। वहीं अब कनाडा ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए खास ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने भारत की यात्रा पर आ रहे और भारत में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वह अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचें। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ लगते गुजरात, पंजाब और राजस्थान के बार्डर इलाकों से हर हाल में दूरी बनाकर रखें। कनाडा ने आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण के खतरे की चिंता जताई है। मसलन, भारत के बारे में इस तरह की ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कनाडा ने एक बार फिर से जहर उगला है।

कनाडा बिगाड़ रहा रिश्ते

ज्ञात रहे कि, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है और इसके साथ ही भारत के एक शीर्ष राजनयिक को अपने देश से बाहर निकाल दिया है। लेकिन कनाडा की इस हरकत के बाद भारत भी कहां चुप बैठने वाला था। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तत्काल रूप से कनाडा के आरोप को पहले तो खारिज किया और इसके बाद भारत में तैनात एक शीर्ष कनाडाई राजनयिक को बर्खास्त कर दिया। भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया। यानि जैसे को तैसा।

भारत के एक्शन के बाद PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान

वहीं भारत के जवाबी एक्शन को देखते हुए कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान सामने आया है। भारत सरकार के एक्शन के बाद पीएम ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा है कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते, हमारी ऐसी कोई कोशिश नहीं है। बल्कि हम यह चाहते हैं कि इस मुद्दे पर सहयोग के साथ आगे आया जाए। ट्रूडो ने कहा कि, भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे... हम शांत रहेंगे। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे। हम सबूतों का पालन करेंगे।

कनाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया भी उछल रहा है

इधर, निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया भी उछलता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, PM जस्टिन ट्रूडो का आरोप चिंताजनक है, जांच अभी भी चल रही है... हम अपने साझेदारों के साथ इन घटनाक्रमों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और हम इसे जारी रखेंगे।

 

 

 

कनाडा-भारत विवाद की पूरी खबर