लाल-पीला चेहरा, जुबां टाइट बंद... भारत सरकार से डांट लगी क्या? विदेश मंत्रालय से बाहर निकलते ही झन्नाए कनाडा के उच्चायुक्त, जोर से पटका कार का दरवाजा
Canada High Commissioner Anger Look After India Expels Canadian Diplomat
Canadian High Commissioner Anger Look: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है और साथ ही हमारे एक शीर्ष राजनयिक को अपने देश से बाहर निकाल दिया। लेकिन कनाडा शायद यह भूल गया कि इसका जवाब उसे मिलेगा। ऐसा ही हुआ। अब भारत सरकार ने कनाडा को उसी की भाषा में जवाब दिया है। एक ओर जहां भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर निज्जर की हत्या या किसी हिंसा में शामिल रहने के आरोप को सिरे से खारिज किया है तो वहीं साथ ही भारत में तैनात कनाडा के भी एक शीर्ष राजनयिक को बर्खास्त कर दिया गया है। भारत सरकार ने कनाडा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उसके राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया है।
कनाडाई उच्चायुक्त को किया था तलब
दरअसल, कनाडाई राजनयिक को बाहर निकालने से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को तलब किया था। जहां उच्चायुक्त कैमरून मैके को राजनयिक को भारत से बर्खास्त करने की जानकारी दी गई। गौर करने वाली बात यह है कि, कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके विदेश मंत्रालय में सिर्फ 4-5 मिनट ही रुके लेकिन इतनी ही देर में वह तमतमा बहुत ज्यादा गए। पता नहीं अंदर और ऐसा क्या हुआ कि कैमरून मैके के तेवर बेहद गर्म लग रहे थे। जब वह विदेश मंत्रालय से बाहर निकले तो इस दौरान मीडिया ने उनसे रूबरू होने की कोशिश की लेकिन अपने लाल-पीले चेहरे के साथ कैमरून मैके ने जुबां पर ताला लगा लिया। टाइट जुबां के साथ वह आगे बढ़ते चले गए और इसके बाद कार में बैठते वक्त जब मीडिया ने उनसे बात करने का प्रयास किया तो उन्होने कार का दरवाजा बड़ी जोर से पटका। इस दौरान किसी मीडिया वाले को चोट भी लग सकती थी। लेकिन कैमरून मैके ने इसकी परवाह नहीं की।
लोग मजे ले रहे
फिलहाल, अब सोशल मीडिया पर कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग मजे लेते हुए तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि, विदेश मंत्रालय में कैमरून मैके की जमकर क्लास लग गई है तो कोई कह रहा है कि ये विदेशी इतनी अकड़ क्यू मार रहा है? किसी ने लिखा- चाचा एकदम बमके हुए हैं क्या बात है? वहीं अधिकतर लोगों ने कहा कि, भारत सरकार ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को कुछ कसके सुनाया है इसलिए वह ऐसे मिजाज में दिख रहे हैं।
आप भी वीडियो देखिए
कनाडा-भारत विवाद की पूरी खबर