एक सितंबर से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की चलेगी मुहिम
एक सितंबर से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की चलेगी मुहिम
Link Voter Card With Adhaar Card : मोहाली। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के मुद्दे को लेकर रजिस्ट्रेशन अफसर कम मंडल मेजिस्ट्रेट सरबजीत कौौ की अगुवाई में राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों की मीटिंग हुई। मीटिंग में उन्होंने बताया कि पहले विधानसभा चुनाव हलके मोहाली में 268 पोलिंग स्टेशन थे। वहीं, अब एक पोलिंग स्टेशन में 1500 वोट बनाने से इनकी संख्या 249 रह गई है। इस पर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सहमति दे दी। वहीं, अब एक अगस्त से वोटर कार्ड को आधर कार्ड से लिंक करने की मुहिम चलाई जाएगी। इस संबंधी ऑन लाइन फार्म नंबर छह बी के माध्यम से वोटर कार्ड व आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है। फार्म ऑन लाइन NVSP.in , Voter Helpline Mobile app के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक वोटर सूचियों में संशोधन संबंधी दावे व एतराज लिए जाएंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत पर अब साल में चार बार वोटर सूचियों का संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा वोटर कार्ड को बांटने का काम अब बीएचओ के माध्यम से नहीं बल्कि स्पीड पोस्ट से होगा।