श्री रतन टाटा को कैबिनेट की श्रद्धांजलि
Cabinet pays tribute to Shri Ratan Tata
(अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
अमरावती : Cabinet pays tribute to Shri Ratan Tata: (आंध्रा प्रदेश) आज कैबिनेट मंत्रीमंडल ने दिग्गज उद्योगपति कारोबारी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर सीएम चंद्रबाबू ने रतन टाटा की देश के प्रति सेवाओं का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने इस बात की सराहना की कि रतन टाटा ने मूल्य आधारित व्यवसाय के साथ एक बड़ा ब्रांड बनाया है। पद्मविभूषण रतन टाटा ने कहा कि संपत्ति बनाने के अलावा...वह संपत्ति समाज के सभी वर्गों तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की कि रतन टाटा का निधन न केवल औद्योगिक क्षेत्र के लिए बल्कि देश के लिए भी है. कैबिनेट ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा. मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बाद में सीएम चंद्रबाबू और मंत्री नारा लोकेश मुंबई के लिए रवाना हो गये ।
इसके बादआंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडूएवं आईटी मंत्री लोकेशमैं मुंबई रवाना होकरश्री रतन टाटा जी के पर्ची उदय का दर्शन किया और उनको पुष्प अर्पित कर नमन किया ।