77वें स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज लहराया
Independence Day 2023
कहा, पंजाब सरकार राज्य को फिर रंगला पंजाब बनाने के लिए वचनबद्ध
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, वीरांगनाओं और शहीदों के परिवारों का किया सम्मान
चंडीगढ़, 16 अगस्तः Independence Day 2023: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के परिवहन और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा गुरदासपुर के सरकारी कालेज के शहीद लैफ्टिनैंट नवदीप सिंह (अशोक चक्र) स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा की गई। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने स्टेडियम में बनी शहीदी गैलरी में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ज़िला स्तरीय समागम के दौरान लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए चली विभिन्न लहरों और महान क्रांतिकारियों द्वारा समय-समय पर आरंभ किए गए संघर्षों के कारण ही आज हम आज़ाद फिज़ा का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए। स्वतंत्रता सेनानी हमारा गौरव हैं और पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपने सम्मान के सम्मुख राज्य के मौजूदा स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वारिसों को मिलती पैंशन को 9400 से बढ़ाकर 11,000 रुपए कर दिया है।
परिवहन विभाग का ज़िक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार की लग्ज़री बसें पंजाब से सीधी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जानी शुरू हो गई हैं। इसका किराया भी प्राईवेट बसों की अपेक्षा काफ़ी कम है। इसके इलावा पनबस की 371 बसों को पंजाब रोडवेज़ के बेड़े में शामिल किया गया है।
कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार गाँवों का सर्वांगीण विकास कर रही है। मगनरेगा के अंतर्गत गाँवों के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि हर ज़रूरतमंद का मगनरेगा जॉब कार्ड ज़रूर बनाया जाए। ज़िला गुरदासपुर के विकास की बात करते हुए स. भुल्लर ने कहा कि सरकार इस सरहदी ज़िले के विकास के लिए वचनबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संदेश के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सरकारी नौकरियाँ, प्रशासनिक सुधारों, जल स्रोत, वातावरण और खेल आदि विभागों से जुड़ी अहम पहलकदमियों के बारे भी विस्तार में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स, भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य को ‘रंगला पंजाब, हँसता खेलता और ख़ुशहाल पंजाब’ बनाने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं।
इससे पहले स. लालजीत सिंह भुल्लर ने स्टेडियम में परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और एसएसपी श्री हरीश दायमा भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट से सलामी ली।
कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर द्वारा समागम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पारिवारिक सदस्यों, वीरांगनाओं और शहीदों के पारिवारिक सदस्यों का पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर सम्मान किया गया।
इसके उपरांत स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए। ज़िला रेड क्रास सोसायटी की तरफ़ से मुहैया करवाए गए ट्राई साइकिलों एवं सिलाई मशीनें ज़रूरतमंदों को बाँटने के बाद कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर द्वारा ज़िले में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवकों, अध्यापकों, डाक्टरों, खिलाड़ियों समेत अन्यों को ज़िला स्तरीय पुरुस्कारों के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर ज़िला और सैशन जज श्री रजिन्दर अग्रवाल, बटाला के विधायक श्री अमन शेर सिंह शेरी कलसी, पंजाब पुलिस के ए.डी.जी.पी. श्री राम सिंह, पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ कारपोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल, पनसप के चेयरमैन स. बलबीर सिंह पन्नू, इम्परूवमैंट ट्रस्ट गुरदासपुर के चेयरमैन श्री रजीव शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) श्री सुभाष चंद्र, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) स. रविन्दरपाल सिंह, एसडीएम श्रीमती अमनदीप कौर, सहायक कमिशनर (ज) श्री सचिन पाठक के इलावा अन्य प्रमुख शख्सियतें उपस्थित थीं।
यह पढ़ें:
डेरा ब्यास ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया
मुख्यमंत्री द्वारा 13 मशहूर शख्सियतों का स्टेट अवार्ड से सम्मान
मुख्यमंत्री द्वारा फ्यूचर टाईकून-2 स्टार्टअप चैलेंज प्रोग्राम के दूसरे ऐडीशन की शुरुआत