Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 200 से अधिक पद
- By Arun --
- Tuesday, 25 Jul, 2023
Cabinet meeting chaired by Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu; more than 200 posts will be filled
शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना आरंभ करने पर फैसला लिया गया। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी ज़िलों में स्थित बंजर चोटियों एवं पहाड़ियों को शामिल करते हुए राज्य में हरित आवरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त तीखी ढलानों में भूक्षरण इत्यादि पर भी रोक लगाई जा सकेगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन सह वन बल प्रमुख की अध्यक्षता में एक कार्यबल का भी गठन किया जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि चयनित क्षेत्रों का सात वर्षों तक रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा और पौधरोपण तथा रखरखाव का यह कार्य आउटसोर्स आधार पर किया जाएगा, जिसमें स्थानीय निवासियों को भी शामिल किया जाएगा।