धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने से मनुष्य को शारीरिक व आत्मिक शांति मिलती है : बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ
Participating in Religious Events
बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ ने नवादा में बंसी वाले मंदिर में दर्शन कर लिया आर्शीवाद
कार्यक्रम में पहुंचे भजन गायक चित्र विचित्र की भजन संध्या में श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
फरीदाबाद। अर्थ प्रकाश: Participating in Religious Events: पृथला विधानसभा के गांव नवादा स्थित बंसी वाले का मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र की भजन संध्या में श्रद्धालु मंत्रमुक्त हो गए। देर रात तक दी भजनों की प्रस्तुति पर सैकड़ों लोग भक्ति में डूबे रहे। बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ ने कार्यक्रम में पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने से मनुष्य को शारीरिक व आत्मिक शांति मिलती है, इसलिए समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य धन-वैभव की ओर दौड़ रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि आत्मिक सुख परमात्मा की भक्ति में है इसलिए हम सभी को प्रतिदिन परमात्मा की अराधना करनी चाहिए मन-मस्तिष्क अच्छा रहे और अच्छे विचारों के साथ हम अपने समाज में अच्छे कार्य करते रहे। बसपा नेता वशिष्ठ नवादा के बाद बघौला, कटेसरा समेत दर्जन भर गांवों के मंदिरों में पहुंचे, जहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस त्यौहार को भाईचारे व एकता के साथ मनाने का आह्वान किया।
इन भजनों पर माहौल हुआ कृष्णमय
आनंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। ओ मन चल रहे वृंदावन धाम, राधे राधे गाएंगे। ओ राधे राधे गाएंगे, श्यामा श्यामा गाएंगे। रात लगभग साढ़े नौ बजे से प्रसिद्ध भजन गाय चित्र विचित्र ने भजन संध्या शुरू की। इस दौरान चित्र विचित्र द्वारा गाए गए भजन कान्हा की दिवानी बन जाऊंगी। जब प्रसिद्ध भजन गायब चित्र विचित्र ने भजन प्रस्तुत किया तो पंडाल में मौजूद श्रोता थिरके उठे। एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
काली कमली वाला तेरा यार है.., मेरी बिनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना, मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल.. आदि सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
मंदिर कमेटी से प्रमोद नागर, जयवीर नागर, मनोज नागर, जितेंद्र नागर, ओमी नागर, रविंद्र नागर, अजीत पहलवान, मदन नागर समेत काफी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रमोद नागर ने बताया कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें:
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने भाजपा में जाने की अफवाहों का किया खंडन, कही ये बड़ी बात
भाजपा की जीत, निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनीं किरण चौधरी, कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार