संगरूर समेत 10 लोक सभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव
संगरूर समेत 10 लोक सभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव
अर्थ प्रकाश नेटवर्क
नई दिल्ली/चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने संगरूर समेत १० लोक सभा सीटों पर उपचनुाव की घोषणा कर दी है। चुनावी घोषणा के अनुसार २३ जून को मतदान किया जाएगा। जबकि २६ जून को मतगणना की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार ३० मई से लेकर ६ जून तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जबकि ७ जून को नामांकन की छटनी और ९ जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि संगरूर लोक सभा की सीट पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा त्याग पत्र दिए जाने के बाद खाली हुई है। संगरूर के अलावा जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें यूपी के रामपुर, आजमगढ़, त्रिपुरा में अगरतला, बरोदीवाला व सुरमा, इसी प्रकार आंध्र प्रदेश की आत्मकोर व झांरखंड की मंदर व एनसीटी दिल्ली राजेंद्र नगर शामिल हैं।