यूपी में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का एलान, जानिए कब होगी वोटिंग
UP Bypolls 2024 Date
लखनऊ। UP Bypolls 2024 Date: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही विधानसभा की चारों रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव भी घोषित हो गया है। इन चारों सीटों के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। इस समय प्रदेश में लखनऊ पूर्व, ददरौल, गैसड़ी व दुद्धी विधानसभा सीट रिक्त है। लखनऊ में 20 मई को मतदान होगा।
ददरौल में 13 मई, गैसड़ी में 25 मई व दुद्धी में एक जून को मतदान होगा। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ''गोपाल जी'' की मृत्यु नौ नवंबर को हो जाने के कारण से रिक्त है। यहां का उपचुनाव पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के साथ 20 मई को होगा।
इस तारीख को होंगे उपचुनाव
शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मृत्यु पांच जनवरी को हो जाने के कारण से रिक्त है। यहां पर चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट सपा के डा. शिव प्रताप यादव की मृत्यु के कारण रिक्त है। उनका निधन 26 जनवरी को हुआ था। यहां का उपचुनाव छठे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ 25 मई को होगा।
दुद्धी विधानसभा सीट पर 1 जून को चुनाव
इसी प्रकार सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट भाजपा विधायक राम दुलार को न्यायालय से 25 वर्ष की सजा सुनाए जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह सीट 15 दिसंबर से रिक्त है। यहां का उपचुनाव सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के साथ एक जून को होगा।
यह पढ़ें:
रामपुर तिराहा कांड: रेप केस में PAC के दो जवान 30 साल बाद दोषी करार, सजा 18 मार्च को