By-Election 48 Assembly Seats: 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान; 15 राज्यों में होगी वोटिंग

48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान; पंजाब समेत 15 राज्यों में होगी वोटिंग, राहुल गांधी ने छोड़ी थी वायनाड सीट

By-Election 48 Assembly Seats

By-Election 2024 Announced on 48 Assembly Seats in 15 States Including Punjab

By-Election 48 Assembly Seats: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ इलेक्शन कमीशन ने पंजाब समेत 15 राज्यों में 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव की भी घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, असम में 5, बिहार में 4, छत्तीसगढ़ में 1, गुजरात में 3, कर्नाटक में 2, केरल में 2, मध्य प्रदेश में 2, मेघालय में 1, पंजाब में 4, राजस्थान में 7, सिक्किम में 2, उत्तर प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 1 और पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा केरल में 1 लोकसभा सीट और महाराष्ट्र में 1 लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग कराई जाएगी।

उप-चुनाव भी 2 चरण में

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों और केरल की 1 वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में उत्तराखंड की 1 केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए 20 नवम्बर को वोटिंग कराई जाएगी। पहले चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 25 अक्टूबर तक दाखिल कर सकते हैं। 28 अक्टूबर को नामांकनों की छटनी होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी।

जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 29 अक्टूबर तक दाखिल कर सकते हैं। 30 अक्टूबर को नामांकनों की छटनी होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवम्बर होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव का रिजल्ट महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के साथ ही 23 नवम्बर को जारी होगा।

राहुल गांधी ने छोड़ी थी वायनाड सीट  

ज्ञात रहे कि, इस साल लोकसभा चुनाव-2024 के बाद राहुल गांधी ने यूपी में रायबरेली और केरल में वायनाड सीट से जीत हासिल की थी। जिसके बाद राहुल को एक सीट इस्तीफा देना पड़ा था। जहां राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. फिलहाल, इस सीट पर अब काँग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने उतरेंगी। इसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है।


महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया चुनावी शेड्यूल, कब वोटिंग और कब रिजल्ट, देखें

 

पंजाब में AAP ने प्रभारी नियुक्त किए; इन 4 विधानसभा सीटों पर शुरू की उप-चुनाव की तैयारी, किस नेता को कहां जिम्मेदारी, देखिए