हेंड्रिक्स को आउट कर भुवनेश्वर ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बरकरार
हेंड्रिक्स को आउट कर भुवनेश्वर ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बरकरार
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत पर लगी है जिससे कि वो सीरीज में एक-एक की बराबरी कर सके। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था जबकि टीम इंडिया ने 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली में हुए इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज असरहीन साबित हुए थे और पिच पर बल्लेबाजों को मिली मदद का फायदा डेविड मिलर और वान डेर डुसेन ने जमकर उठाया और दमदार पारी खेलते हुए 19.1 ओवर में 212 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त फार्म में चल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के बारे में कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना काफी कठिन है। वो काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं और मैं चाहूंगा कि साउथ अफ्रीकी टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्राप कर दे, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। उन्हें गेंदबाजी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। आपको बता दें कि पहले मैच में मिलर ने भारत के खिलाफ 31 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली थी और वो प्लेयर आफ द मैच भी बने थे। वहीं डुसेन ने भी 46 गेंदों पर 5 छक्के व 7 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए थे और मिलर का काफी अच्छा साथ निभाया था।
वहीं भुवी ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा था कि टीम इंडिया के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है साथ ही उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की आवश्यकता है। भुवी ने कहा था कि टीम इंडिया हर मैच तो नहीं जीत सकती, लेकिन अगर बल्लेबाज और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो इस सीरीज में जीत जरूर दर्ज कर सकते हैं।