Buying emphasis in the stock market amid Ukraine-Russia crisis
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

यूक्रेन रूस संकट के बीच शेयर बाजार में लिवाली का जोर

Buying emphasis in the stock market amid Ukraine-Russia crisis

Buying emphasis in the stock market amid Ukraine-Russia crisis

मुंबई। यूक्रेन- रूस संकट के बीच सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अंतिम सत्र में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार शुरूआती गिरावट से उबरते हुये बढ़त बनाने में सफल रहा।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.76 अंकों की बढ़त लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 56247.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक चढ़कर 16793.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत बढ़कर23355.61 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26662.33 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3592 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2112 बढ़त में और 1333 गिरावट में रही जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से बैंकिंग 0.59 प्रतिशत, ऑटो 0.60 प्रतिशत और वित्त 0.43 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि धातु 5.47 प्रतिशत, एनर्जी 2.90 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल 2.71 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.48 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.11 प्रतिशत और सीडी 2.05 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 1.21 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 2.41 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा।