T20 World Cup Final: इंग्लैंड की टीम चैंपियन तो बनी, पर बल्लेबाजी व गेंदबाजी के हीरो यह दोनों खिलाड़ी बने
T20 World Cup Final
T20 World Cup Final: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए 138 रन बनाने हैं
डेथ ओवर में इंग्लैंड की बेहतरीन बॉलिंग
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम 1.5 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन बना चुकी है. फिलहाल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट खेल रहे हैं. वहीं, इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. खासकर, डेथ ओवर में. इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज आखिरी 4 ओवर में महज 18 रन बना सके. वहीं, पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी आखिरी 4 ओवर में आउट हुए. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. सैम कर्रन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.
पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं, आदिल राशिद (Adil Rashid) और क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने 1 बल्लेबाज को आउट किया. आदिल रशीद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बात करें तो शान मसूद (Shan Masood) ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 32 और शादाब खान (Shadab Khan) ने 20 रनों का योगदान दिया.
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: