फरीदाबाद से अयोध्या भगवान श्री राम मन्दिर दर्शन के लिए बस सेवा का हुआ शुभारंभ*:- मूलचंद शर्मा
Haryana Roadways Bus
: कहा प्रदेश के हर जिला से परिवहन विभाग की सीधी बसें अयोध्या के लिए की जाएगी शुरू
:- कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Haryana Roadways Bus: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर अयोध्या के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर आज रविवार को बल्लभगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उनके साथ विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अयोध्या जाने वाली बस में सफर करते हुए कहा कि हरियाणा के हर जिला से अयोध्या के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो लोग महंगे सफर की वजह से अयोध्या नहीं जा सकते थे। अब उन्हें इसके लिए सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि रोडवेज की बस सस्ते में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए सफर कराएगी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आम जन के लिए सरकार द्वारा परिवहन की सुविधा को ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बसों का प्रयोग करें। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को देश में गरीब और मिडल क्लास लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करने का काम किया है।
इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री का यह एक एतिहासिक बड़ा फैसला है कि अयोध्या के लिए बस का संचालन किया जा रहा है। जिससे जनता को सीधी परिवहन विभाग की बस सेवा के जरिये अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन होंगे। विधायक सीमा त्रिखा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा शुरू की गई बस के लिए उनका धन्यवाद किया।
बता दें कि किराया 960 रुपए है और यह बस सुबह 8:30 बल्लबगढ़ से प्रति दिन अयोध्या जायेगी।
वहीं अयोध्या के लिए सफर कर रहे यात्रियों में भी खुशी देखी गई और हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए इस फैसले को सही बताते हुए जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए।
परिवहन विभाग की बस में सफर करते हुए यात्री प्यारेलाल भारत कालोनी निवासी, सेक्टर 19 निवासी विजय कुमार,बल्लबगढ़ निवासी संजू राणा, यात्री कौशल दीक्षित भारत कालोनी सेक्टर 19 निवासी राजीव यात्री
बल्लबगढ़ निवासी संजू राणा, कौशल दीक्षित भारत कालोनी निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जनता को भगवान श्री राम मन्दिर में लल्ला के दर्शन के लिए अयोध्या बस सेवा शुरू करना सनातन धर्म के लोगों के लिए सराहनीय कदम है। उद्योगिक नगरी फरीदाबाद में सनातन धर्म के सभी लोगों के बस में जाकर अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन होंगे ।
अयोध्या बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,टिपरचंद शर्मा,हर प्रसाद गोड,जगत भूरा,प्रेम खट्टर,लखन
बेनीवाल,नवीन चेची,मुकेश डागर,सुषमा यादव, महाप्रबंधक लेखराज सहित शहरवासी मोजूद रहे।
यह पढ़ें:
नहीं रहे सीनियर पत्रकार हरजीत सिंह जग्गी
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला बजट: नायब सैनी