स्कूटर सवार को बचाते-बचाते घर में घुसी बस, एक की मौत
- By Arun --
- Sunday, 11 Jun, 2023
Bus rammed into house while saving scooter rider, one killed
ऊना:ऊना जिला में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। अम्ब रोड पर गांव त्युडी में सुबह सात बजे के करीब हरियाणा रोडवेज की बस स्कूटर सवार को बचाते- बचाते एक घर में घुस गई। इस हादसे में स्कूटर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे गंभीर हालत में निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बसाल निवासी पदम चंद के रूप में हुई है। उधर बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।सोनीपत डिपो की बस ऊना से कांगड़ा की ओर आ रही थी। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। एसपी अर्जितसेन ने कहा मामले की जांच की जा रही है।