Himachal Accident: हिमाचल में बस पलटी, हादसे की चपेट में कई सवारियां, घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया
Bus Overturned Near Bilaspur In Himachal
Bus Overturned Near Bilaspur In Himachal : हिमाचल (Himachal) से एक बस हादसे (Accident) की खबर सामने आई है| प्रदेश में बिलासपुर (Bilaspur) के नजदीक सवारियों से भरी एक निजी बस पलटी है| बताया जाता है कि, इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं| जिनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है| तीन घायलों को तो PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है| जबकि अन्य घायलों में कुछ का बिलासपुर में ही इलाज चल रहा है और कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है| बहराल, हादसे (Bus Accident in Bilaspur) में गनीमत इतनी रही कि मौके पर कोई जानी नुकसान नहीं हुआ|
देर रात पलटी बस
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बस देर रात दो बजे के आसपास पलटी| बस मनाली (Manali) से चंडीगढ़ (Chandigarh) आ रही थी| हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 40 के करीब लोग सवार थे| बस जब बिलासपुर के नजदीक पहुंची तो चालक ने बस के ऊपर से नियंत्रण खो दिया| जिसके बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई| गनीमत यह रही कि बस ने कई पलटियां नहीं खाईं और न अन्य वाहनों से टकराई| अगर ऐसा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।
पुलिस ने जांच शुरू की
फिलहाल, हादसे (Bus Accident Near Bilaspur) के बाद जहां मौके पर हड़कंप मच गया तो वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया| पुलिस ने हादसे को लेकर मामला भी दर्ज कर लिया है| शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है|