राजगढ़ मे भूस्खलन के चपेट में आई बस, सड़क पिछले 2 घंटे से बंद
- By Arun --
- Saturday, 24 Jun, 2023
Bus hit by landslide in Rajgarh, road closed for last 2 hours
सिरमौर:जिला सिरमौर के राजगढ़ के समीप एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। बस बडू साहिब से पंजाब के फरीदकोट जा रही थी। राहत इस बात की है कि बस की सभी सवारियां सुरक्षित हैं। भूस्खलन के चलते भारी मलबा आ गया है, जिसकी वजह से नाहन राजगढ़ सड़क पिछले 2 घंटे से बंद है। जेसीबी मशीन से बस को निकाल कर सड़क को बहाल करने का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़े: