हिमाचल में दर्दनाक हादसा: पहाड़ में जा घुसी यात्रियों से भरी सरकारी बस, उड़े परखच्चे, जान-माल का भारी नुकसान
Bus hit a mountain on Chandigarh-Manali NH in Himachal
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से आयेदिन हादसे (Accident) की खबर सामने आती है| अभी हाल ही में सोलन में एक बस के साथ बड़ा हादसा हुआ था| बस खाई में गिर गई थी| इस हादसे में जान-माल का काफी नुकसान हुआ था| वहीं, अब हिमाचल में एक बस फिर से हादसे का शिकार हुई है| HRTC की यह सरकारी बस चलते-चलते अचानक पहाड़ से जा टकराई| जिसके बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में चालक की मौत हो गई| वहीं, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में यात्री मौजूद थे| बताया जाता है कि हादसे में 25 से 30 यात्रियों को भी नुकसान पहुंचा है| इन घायल यात्रियों को उपचार दिया गया है| इधर, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई भी कर रही है| मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने खुद हादसे का जायजा लिया है|
हिमाचल में यह हादसा कहां?
मिली जानकारी के अनुसार, बस के साथ यह हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के नजदीक हुआ| यह बस मनाली से शिमला जा रही थी। लेकिन इस बीच पंडोह के पास चालक ने बस पर से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर सीधा सड़क के साथ लगती सामने पहाड़ी में जा घुसी| इधर, जैसा ही बस के साथ यह हादसा हुआ| मौके पर हड़कंप मच गया| आस-पास से गुजर रहे लोग जहां के तहां थम गए| बताया जाता है कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ मौके पर रुककर राहत कार्य शुरू किया|
पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन...
हिमाचल से सबसे ज्यादा खबर वाहनों के खाई में गिरने की आती है| अक्सर सुनने को मिलता ही कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया| अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है| दरअसल, हिमाचल एक पहाड़ी क्षेत्र है और ऐसे में यहां रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं| जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है| पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं|