यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे के शिकार लोगों को बचा रहे युवक को बस ने रौंदा, चार की मौत छह घायल
Accident On Yamuna Expressway
जट्टारी (अलीगढ़): Accident On Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। आगरा से नोएडा जा रही दो कार आपस में टकरा गईं जिसमें सात लोग घायल हो गए। हादसा देख जेवर एयरपोर्ट पर ड्यूटी के लिए जा रहे मथुरा के नौहझील के रहने वाले पांच युवक रुक गए और घायलों को कार से निकालने लगे। इनमें से तीन युवकों व घायल महिला को आगरा की ओर से आई तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने रौंद दिया।
तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सात घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध दो मुकदमे पंजीकृत किए हैं।
हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्वाइंट नंबर 58 पर देवाका गांव स्थित जेएस एकेडमी के सामने हुआ। आगरा से नोएडा जा रहीं वैगनआर व स्विफ्ट डिजायर कार आपस में टकरा गईं। स्विफ्ट डिजायर में टप्पल क्षेत्र के गांव मालव निवासी जोगेंद्री अपनी बेटी हेमा व पूजा, धेवते देव और दामाद योगेश के साथ वृंदावन (मथुरा) से दर्शन कर लौट रही थीं। गाड़ी योगेश चला रहे थे।
वैगनआर में मैनपुरी के एलाऊ निवासी मोहरपाल अपने बेटे माधवराम को दिखाने के लिए एम्स (नई दिल्ली) जा रहे थे। गाड़ी आमिर चला रहा था। ओवरटेक के दौरान दोनों गाड़ियां टकरा गईं। इसी बीच मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के अवाखेड़ा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र भाव सिंह, पुष्पेंद्र पुत्र सुग्रीव सिंह, नौहझील क्षेत्र के ही गांव बढ़ाई कटैलिया निवासी प्रवीण व धर्मवीर, गांव सिंधौली निवासी राहुल दो बाइकों से जेवर एयरपोर्ट जा रहे थे।
सभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। हादसा देख पांचों युवक रुक गए। इन्होंने स्विफ्ट डिजायर में फंसे देव को निकाल लिया। कार की खिड़कियां खुल नहीं रही थीं।
ऐसे में युवक अन्य घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। तभी हरियाणा नंबर की डबल डेकर बस ने इन्हें रौंद दिया। इसमें पुष्पेंद्र पुत्र भाव सिंह, पुष्पेंद्र पुत्र सुग्रीव सिंह, प्रवीण की मृत्यु हो गई। जोगेंद्री, हेमा, पूजा, देव, योगेश, मोहरपाल व माधवराज को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जोगेंद्री की भी जान चली गई।
टूरिस्ट बस ने कार को टक्कर मारी है। इसमें घायलों की मदद कर रहे तीन युवक व महिला की मृत्यु हुई है। ट्रक चालक के विरुद्ध दो मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। चालक की तलाश की जा रही है।
राजीव द्विवेदी, सीओ खैर
यह पढ़ें:
UP में बड़ा हादसा, VIDEO; सिनेमा हॉल का लेंटर गिरा, इतने लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 शव निकाले गए
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
बीएचयू की छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दो पर मामला दर्ज