सीकर में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल
BREAKING
दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों में भारत को जगह नहीं; Forbes ने लिस्ट में इन देशों को किया शामिल, अमेरिका की RANK क्या? महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार; जनहित याचिका पर CJI ने की ये टिप्पणी, संसद में भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया गजब! चंडीगढ़ में पुलिस चौकी के पास बने शिव मंदिर में चोरी; रात में हाथ साफ कर चोर चलते बने, पुलिस को भनक ही नहीं लगी

सीकर में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल

Bus Accident in Sikar

Bus Accident in Sikar

Bus Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में लक्ष्मणगढ़ के पास एक बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को सीकर के राजकीय कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी. इस दौरान यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. घटना के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. ॐ शांति.'