गुना में डंपर से टकराने के बाद बस में आग लगी, कई यात्री झुलसे
- By Vinod --
- Wednesday, 27 Dec, 2023

Bus caught fire after hitting dumper in Guna, many passengers burnt
Bus caught fire after hitting dumper in Guna, many passengers burnt- गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में यात्री बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री झुलस गए हैं।
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि गुना से आरोन जा रही बस सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बस में आग लग गई।
बस आग की लपटों से घिर गई और बस धू-धूकर जलने लगी और यात्रियों ने खिडकी से बाहर निकाल कर जान बचाने की कोशिश की। इस हादसे में कई यात्रियों के झुलसने की खबर आ रही है।
इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है और कितने लोग झुलसे हैं इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं है, मगर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।