हरियाणा में हादसा; जींद में बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, कई घायल, पुलिस मौके पर पहुंची
Bus and Truck Accident in Jind
Bus and Truck Accident in Jind: हरियाणा में सड़क हादसों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। आयेदिन कोई न कोई नया सड़क हादसा सामने आ जाता है। अब हरियाणा के जींद में एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई है।
गनीमत यह रही कि, हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। हालांकि, कई यात्री घायल जरूर हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पानीपत आ रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, बस जींद से यात्रियों को लेकर पानीपत आ रही थी। लेकिन इसी बीच सफीदों क्षेत्र के गांव रत्ता खेड़ा मोड़ के नजदीक एक ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में मौजूद यात्री कुछ देर के लिए काफी ज्यादा घबरा गए। लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं रहा। टक्कर में बस को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
सड़क की एक ही लेन पर थे दोनों वाहन
बताया जाता है कि, यह हादसा सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते हुआ। इस सिंगल सड़क से दोनों तरफ को वाहन गुजरते हैं और ऐसे में ओवरटेक के दौरान वाहनों में टक्कर हो जाती है।