Bus accident in Turkey 12 passengers died
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

तुर्की में बस हादसा, 12 यात्रियों की मौत

Bus accident in Turkey 12 passengers died

Bus accident in Turkey 12 passengers died

अंकारा: सोमवार को एक बस सड़क किनारे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गवर्नर मेहमत अली ओज़कान ने कहा कि यह घटना मध्य तुर्की के योजगाट शहर के पास हुई।

बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह विपरीत लेन में चली गई और फिर सड़क किनारे खाई में गिर गई। बस सिवास से इस्तांबुल जा रही थी। ओजकान ने बताया कि हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ओजकैन ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह दुर्घटना ड्राइवर की 'लापरवाही से' गाड़ी चलाने के कारण हुई।