पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस दुर्घटना; छह की मौत, 50 घायल
Pakistan Bus Accident
लाहौर। Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, एक धार्मिक सभा के लिए ईसाई तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में लगभग छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।
मोड़ लेते वक्त हुआ हादसा
यह हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपूरा में हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस बस में सवार ईसाई तीर्थयात्री मरियमाबाद में राष्ट्रीय मैरियन श्राइन में धार्मिक सभा के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब बस खानका डोगरान, शेखुपुरा पहुंची, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और मोड़ लेते वक्त बस पलट गई।
ओवरलोड होने के कारण पलटी बस
जानकारी मिलते ही, पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने बताया कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय बस में 60 यात्रियों सवार होने के कारण बस ओवरलोड हो गई थी।
कार्यवाहक सीएम ने जताया दुख
अधिकारी ने बताया कि मोड़ लेते समय चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त किया और स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों को बेहतर इलाज होना चाहिए।
1949 से ही ईसाई तीर्थयात्री मैरी के जन्मोत्सव के लिए मरियमाबाद में राष्ट्रीय मैरियन श्राइन जाया करते हैं। मरियमाबाद को 'मैरी शहर' के नाम से भी जाना जाता है।
यह पढ़ें:
मोरक्को के भूकंप पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईफिल टॉवर की लाइटें की गईं बंद
पॉवरपॉइंट सॉफ़्टवेयर के सह-आविष्कारक डेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा