कुछ भी करने का...EGO हर्ट नहीं करना, बुमराह ने लिया कोहली का मजाक उड़ाने वाले से बदला, दर्शकों के मुंह पर लगा ताला

कुछ भी करने का...EGO हर्ट नहीं करना, बुमराह ने लिया कोहली का मजाक उड़ाने वाले से बदला, दर्शकों के मुंह पर लगा ताला

Jasprit Bumrah clean bowled Sam Konstas

Jasprit Bumrah clean bowled Sam Konstas

Jasprit Bumrah clean bowled Sam Konstas: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब सारे रन बटोरे थे. अब बुमराह ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से अपना बदला ले लिया है. चौथे दिन भारत की पहली पारी को 369 के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी. जब दूसरी पारी में कोंस्टस बैटिंग करने आए तो पहले ही ओवर से बुमराह ने उन्हें चकमा दिया. बुमराह का कोंस्टस को आउट करने के बाद सेलिब्रेशन का तरीका भी वायरल हो रहा है.

बुमराह ने पारी के छठे ओवर में कोंस्टस का सेट-अप रचा. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चकमा दिया, वहीं दूसरी गेंद भी उन्होंने बाहर की दिशा में फेंकी लेकिन तीसरी गेंद इन-स्विंग रही जिसने कोंस्टस को चकमा देते हुए स्टंप्स उड़ा दिए. विकेट लेने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई क्राउड पर भी कटाक्ष किया. याद दिला दें कि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इशारों पर मेलबर्न मैदान में उनके देश के लोग खूब चिल्लाते हुए नजर आए थे. इस तरह कंगारू टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था.

मेलबर्न टेस्ट के दौरान बुमराह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली पारी में पहले दो ओवरों में 6-7 बार कोंस्टस को आउट करने के करीब आए थे. भारतीय गेंदबाज का कहना था कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और कोंस्टस के साथ बैटल के प्रति उत्साहित हैं. कोंस्टस ने पहली पारी में 65 गेंदों में 60 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर एक नहीं बल्कि 2 सिक्स भी लगाए थे. वो करीब 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.