RRB Group D की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए निकली वेकेंसी

RRB Group D की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए निकली वेकेंसी, जानें आवेदन करने की पूरी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है।

 

Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी यानी आज से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। आपको बता दें कि इन भर्तियों के माध्यम से लगभग 32000 पद भरे जाएंगे। तो जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और एक स्टेबल नौकरी की तलाश में है वे इन परीक्षाओं के माध्यम से अपनी नौकरी पक्की कर सकते हैं।

 

कौन कौन यह परीक्षा दे सकता है ?

 

सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारत के कई रेलवे जोन में इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ट्रैफिक और सिग्नल और दूरसंचार जैसे विभाग में पद को भरना है। इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि इस परीक्षा को देने के लिए कौन-कौन से उम्मीदवार एलिजिबल है।

 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या एनसीवीटी एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आईटीआई प्रमाणन वाले छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में प्रेफरेंस दिया जाएगा।
  • आरआरबी ग्रुप डी पात्रता मानदंड 2025 के अनुसार 18 से 36 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए एलिजिबल है।
  • ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी को बताया गया है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट आरआरबी rrbcdg.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छे से पढ़ें।

 

आवेदन करने की प्रक्रिया

 

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जैसे rrbcdg.gov.in। सी ई एन 08/ 2024 भर्ती अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लोगिन करने के बाद एक पेज ओपन होगा उसमें न्यू रजिस्ट्रेशन और लॉग इन का ऑप्शन आएगा। यदि उम्मीदवार पहले से ही आरआरबी के साथ रजिस्टर्ड है, तो उन्हें केवल अपने फोन नंबर और पासवर्ड या फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। यदि उम्मीदवार पहली बार आरआरबी की किसी भी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होने जा रहे हैं, तो उन्हें न्यू रजिस्ट्रेशन में जाकर अपने आप को आरआरबी के साथ पंजीकृत करना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद या लॉग इन करने के बाद आपको आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरना होगा इसके साथ ही फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • सबसे ध्यान देने योग्य बात है, कि उम्मीदवारों को अपना पसंदीदा पद और क्षेत्र बड़े ध्यान से चुनना चाहिए क्योंकि यह बाद में बदला नहीं जा सकता।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम या एसबीआई ई-चालान के माध्यम से करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट जरूर ले ले।