HDFC की स्पेशल FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए सुनहरा मौका
HDFC Bank Special FD Scheme
नई दिल्ली। HDFC Bank की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल स्कीम सीनियर केयर एफडी (Senior Care FD) की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब बैंक की स्पेशल एफडी में 7 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। इससे पहले इस स्पेशल बैंक एफडी में निवेश की तारीख 7 जुलाई, 2023 थी।
क्या है HDFC की Senior Care FD? (What is HDFC Senior Care FD?)
HDFC Bank की सीनियर केयर एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑफर की जाती है। इसमें वरिष्ठ नगरिकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर की जाती है। साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को एफडी पर मिलने वाली 0.50 प्रतिशत की ब्याज का लाभ भी दिया जाता है। इस तरह से सीनियर केयर एफडी पर 0.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को दिए जा रहे 0.50 प्रतिशत के प्रीमियम के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत का प्रीमियम इस एफडी में निवेशकों को दिया जा रहा है। इस एफडी के तहत कोई भी एक दिन से लेकर 10 सालों के लिए निवेश कर सकता है। इस एफडी की शुरुआत 18 मई, 2020 को कोरोना के समय हुई थी।
वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर दी जाने वाली ब्याज (Interest paid on FD to senior citizens)
- 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 4.00 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 5.00 प्रतिशत
- 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर- 6.25 प्रतिशत
- 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
- एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर - 7.10 प्रतिशत
- 15 महीने से लेकर दो साल 11 महीने से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
- 35 महीने की एफडी पर - 7.70 प्रतिशत
- दो साल 11 महीने एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
- 4 साल 7 महीने की एफडी पर - 7.75 प्रतिशत
- 4 साल 7 महीने एक दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
- 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर - 7.75 प्रतिशत
यह पढ़ें:
गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने पर कैसे मिलेगा वापस, जानिए क्या है सबसे आसान तरीका
सरकार ने कर लिया बंदोबस्त, अब GST में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ईडी
LIC की गजब की स्कीम... बस एक बार करें निवेश, फिर हर महीने मिलेगी पेंशन