मोहाली में ज्वेलरी शॉप में सिक्योरिटी गार्ड से चली गोलियां, छर्रे लगने से चार लोग घायल
Bullets fired jewelery shop in Mohali
मोहाली। Bullets fired jewelery shop in Mohali: मोहाली के फेज-3बी2 में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी की दोनली बंदूक गिरने से अचानक दो गोलियां चल गईं। फायर से निकले छर्रे लगने से एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर सुरक्षाकर्मी पाल सिंह निवासी दशमेश नगर खरड़ को हिरासत में लिया है।
डॉक्टरों के अनुसार छर्रे लगने से उनके हाथ-पांव व कंधे पर घाव आए हैं। हादसा सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ। इस घटना में साहिल निवासी शिवालिक सिटी सेक्टर-127 खरड़, आरती निवासी स्मॉल फ्लेट धनास चंडीगढ़, जय कुमार निवासी बहलाना चंडीगढ़ व सोहन सिंह निवासी फेज-3बी2 मोहाली घायल हुए हैं। इस घटना के बाद मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
लोगों को लगा कि कोई वारदात हो गई है, इस पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया, जिसके बाद मटौर थाने से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर पुलिस टीम के साथ पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड पाल सिंह को हिरासत में लेकर दोनली बंदूक भी कब्जे में ली है। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी हासिल की है। पता लगाया जा रहा है कि गोली अचानक चली थी या जानबूझ कर चलाई गई।
मोहाली फेज-3बी2 की मार्केट के एससीओ नंबर -113 में पवित्रा ज्वैलर्स शॉप है। उसकी तीन दुकानें छोड़कर 24x7 नामक एक दुकान है जो 24 घंटे खुली रहती है। इस दुकान पर आरती और जय कुमार नौकरी करते हैं। जय कुमार यहां डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर तैनात है। पवित्र ज्वेलर्स पर पाल सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वह फेज-5 में फाइव फॉरेक्स सिक्योरिटी कंपनी के अधीन है। इस कंपनी में 150 कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी ने पाल सिंह की तैनाती फेज-3बी2 में ज्वेलरी शॉप पर की है।
इसी तरह साहिल फेज-3बी2 की मार्केट में एक रेस्टोरेंट में एसी की सर्विस करने आया था और राहगीर सोहन सिंह भी ज्वेलरी शॉप के साथ एटीएम से पैसे निकालने आया था। पाल सिंह ज्वेलरी शॉप के बाहर तैनात था। उसके पास लाइसेंसी 12 बोर की दोनली बंदूक थी। उसने ड्यूटी के दौरान उसे लोड किया हुआ था। पाल सिंह कुर्सी पर बैठा था और बंदूक पास में रखी थी जो अचानक गिर गई। लोड होने के कारण बंदूक से दो फायर निकले, जिसके छर्रे निकालकर सोहन सिंह, 24x7 दुकान में काम करने वाली आरती और जय कुमार (जो अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे) और साहिल जो बाहर एसी सर्विस कर रहा था, को जा लगे। साहिल के पीठ पर, आरती के पीठ और पैर पर, जय कुमार की दाईं टांग और सोहन सिंह की बाईं बाजू, कमर व टांग पर छर्रे लगे। उन्हें तुरंत तीन शोरूम इंडस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।
यह पढ़ें: