खरड़ में दिनदहाड़े चली गोलियां, एक गई जान
Shootout in Kharar
आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था
मोहाली। Shootout in Kharar: खरड़ के नजदीकी गांव रूडक़ी पुख्ता में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक मामला सामने आया। इस दौरान जमानत पर आए एक आरोपी ने अपने पड़ोसीदोस्त पर सात गोलियां दाग दी। गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार को पीजीआई पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी गीता कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपी गीता चंडीगढ़ में हुए गुरलाल बराड़ हत्याकांड में शामिल था। सूत्रों के अनुसार आरोपी गीता ने गुरलाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को मोटरसाईकल मुहैया करवाई थी।
मृतक प्रदीप की मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे उन्होने गोली चलने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर जब घर से बाहर जाकर देखने लगी तो लोगो ने बताया कि उनके गीते नामक पड़ोसी द्वारा उनके लडक़े को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने के कारणों का उसे कोई पता नही लगा है। जिस व्यक्ति द्वारा उनके लडक़े प्रदीप पर गोली चलाई गई है, वह कथित तौर पर नशे का कारोबार करता है। उन्होंने बताया कि गीता और मृतक प्रदीप के आपस में गहरे दोस्त थे और रात को दोनो ने इकट्ठे ही खाना खाया था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी गीता दो साल जेल काट कर कुछ दिन पहले ही जमानत पर घर आया था। सूत्रों के अनुसार अभी तक गोली चलने की घटना के कारणों का पता नही लग सका है और कथित आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है।
गांव वालों ने बताई यह वजह (The villagers told this reason)
इस सारे मामले पर गांव के कुछ निवासियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह सारा कांड नशे के कथित कारोबार के कारण हुआ है। उन्होने आगे बताया कि उनके गांव में बहुत ज्यादा नशा बिकता है परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नही की जाती है।
डीएसपी ने बताई यह वजह (DSP told this reason)
इस मामले सबंधी जब डीएसपी खरड़ रूपिंदरदीप कौर सोही ने बात की गई तो उन्होने बताया कि गांव रूडक़ी पु ता में आज गोली चली है। उन्होने इस मामले सबंधी जानकारी देते हुये बताया कि मृतक तथा गोली चलाने वाला दोनो आपस में दोस्त थे। उन्होने इस बात का खंडन करते हुये कहा कि इस केस में नशा बेचने और गैगवार सबंध होने का कोई सबूत नही मिला है परंतु पुलिस प्रशाासन इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
यह पढ़ें:
श्री दरबार साहिब के नज़दीक घटनाएँ चिंता का विषय: कुलतार सिंह संधवां
मोहाली में सालों से खस्ता हाल चल रहे खेल स्टेडियमों की बदलेगी सूरत
डिजिटल रसीदों की मदद से शासन सुधार विभाग सालाना 1.3 करोड़ कागज़ों की करेगा बचत