Bullet Train Project; Socio-Economic Survey Held at Mohali Villages

Bullet Train के सफर के लिए हो जाएं तैयार, पंजाब के इन जिलों में चलेगी ट्रेन

Bullet Train Project; Socio-Economic Survey Held at Mohali Villages

Bullet Train Project; Socio-Economic Survey Held at Mohali Villages

चंडीगढ़: अमृतसर से दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।पहले चरण में इस परियोजना के लिए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शुरू हो गया है, जो दिल्ली द्वारा कराया जा रहा है। IIM-Research 12 रिसर्च टीमें पंजाब पहुंच चुकी हैं। 

ये टीमें उन गांवों में जाएंगी, जहां से प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। टीमें प्रतिदिन करीब 12 गांवों में जाकर सर्वे कर अपना डाटा अपडेट करेंगी। यह बुलेट ट्रेन दिल्ली के द्वारका से चलकर सोनीपत, पानीपत होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी। 

दिल्ली-अमृतसर हाई-स्पीड रेल (DAMHSR बुलेट ट्रेन) परियोजना 465 किलोमीटर की प्रस्तावित लाइन है जो 14 स्टेशनों के माध्यम से दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर को जोड़ेगी। डबल-लेन ट्रैक ट्रेन को 250 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलने की अनुमति देगा, जिससे यात्रा ढाई घंटे से थोड़ी अधिक हो जाएगी। मानक गेज ट्रैक ऊंचा (20 फीट), भूमिगत और ग्रेड प्रकार का होगा और दोनों तरफ बाड़ लगाई जाएगी।

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण पूरा होने के बाद कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एवं पुनर्वास योजना के तहत सर्वेक्षक घरों, ट्यूबवेलों, पेड़ों की संख्या और जमीन पर मालिकों की निर्भरता का आकलन कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि अधिग्रहण इन सभी कारकों पर निर्भर करेगा। जिले में डेरा बस्सी, मोहाली और खरड़ इलाकों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है।