जहरीली शराबकांड की मास्टर माईंड सुनीता मैडम सहित 19 शराब माफियाओं के घर चले बुल्डोजर

जहरीली शराबकांड की मास्टर माईंड सुनीता मैडम सहित 19 शराब माफियाओं के घर चले बुल्डोजर

जहरीली शराबकांड की मास्टर माईंड सुनीता मैडम सहित 19 शराब माफियाओं के घर चले बुल्डोजर

जहरीली शराबकांड की मास्टर माईंड सुनीता मैडम सहित 19 शराब माफियाओं के घर चले बुल्डोजर

पटना (बिहार) : बिहार में किसी भी तरीके से शराबबन्दी को सफल बनाने की भगीरथ जिद पालने वाले सीएम नीतीश कुमार की सख्ती का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। बहुत कम समय में ही, शराब के अवैध कारोबार करने वालों कारोबारियों के घरों पर बुल्डोजर चला कर, उसे जमीनदोज किया जा चुका है। बिहार के नालंदा जिले में 19 शराब माफियाओं के घरों पर बुल्डोजर चलाया गया है। यहाँ यह बताना लाजिमी है कि नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के पहड़तल्ली में शराब माफिया के घरों को शनिवार को जेसबी लगा कर बुल्डोज किया गया। गौरतलब है कि कि इस इलाके में बीते 16 जनवरी को जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के 19 कारोबारियों को चिन्हित किया था। जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में इन 19 घरों को तोड़ा गया। जिला प्रशासन ने शराबकांड मामले में कार्रवाई की शुरुआत मुख्य शराब धंधेबाज सुनीता मैडम के घर से की। बेहद खास बात है कि पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी सुनीता मैडम के नाम का ना केवल नालंदा जिले में बल्कि उससे लगे सारे इलाके में उसके नाम का बड़ा खूफ था। कोई भी शख्स उसके खिलाफ, कुछ भी बोलने से कतराता है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच इन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान डीसीएलआर प्रभात कुमार, सदर एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बीडीओ अंजना दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सैप और बिहार पुलिस के जवान भारी संख्या में मौके पर मौजूद थे। जहरीली शराब से इलाके में 13 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने 19 धंधेबाजों के घर पर नोटिस चिपकाया था। इस नोटिस में अतिक्रमित मकान को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन समय सीमा की मियाद खत्म होने पर भी, ये सारे घर नहीं हटाये गए। नियम के दायरे में, शनिवार को इन घरों पर बुल्डोजर चला कर धरासाई के दिया गया। शराबकांड के बाद प्रशासन ने इलाके का सर्वे कर करीब 1200 से अधिक लोगों को नोटिस देकर जमीन संबंधित कागजात दिखाने की माँग की थी। साथ ही, जहरीली शराब कांड के आरोपियों के घर तोड़ने की बात कही गई थी। सदर एसडीओ कुमार अनुराग और डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया पुलिस बल की मौजूदगी में सभी चिन्हित घरों को तोड़ा गया है। इनसे भी जमीन संबंधित कागजात की माँग की गई थी। ये लोग अवैध रूप से पहाड़ी इलाके में घर बना कर रह रहे थे। मुख्य धंधेबाज सुनीता देवी उर्फ सुनीता मैडम, सूरज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरा, कारू पासवान, जितेंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पुकार विंद, चिंटू कुमार, पंकज पंडित, संजय पासवान उर्फ भोमा, मीना देवी उर्फ बुढ़िया, मितु चौधरी और चंदन पासवान के घर को शनिवार को ध्वस्त किया गया। कयास लगाया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच दहशत और खौफ का माहौल तैयार होगा और जिसका फायदा शराबबन्दी कानून को मिलेगा। अब यह आगे ही पता चल सकेगा कि इस बुल्डोजरी कार्रवाई का कितना असर शराब माफियाओं पर हुआ है और शराब का अवैद्य कारोबार कितना अधिक प्रभावित हुआ है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह