खड़गमांगोली में बरसाती नाले पर बने कब्जों पर चला बुलडोजर

खड़गमांगोली में बरसाती नाले पर बने कब्जों पर चला बुलडोजर

Bulldozers run on the Encroachments

Bulldozers run on the Encroachments

एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों ने हाल ही में किया था बरसाती पाइपलाइन पर बने अवैध मकानों का दौरा
लोग कार्रवाई को लेकर हुए नाराज, बोले उनके गलत मकान तोड़े जा रहे, सरकार नए मकान बनाकर दे 

अर्थ प्रकाश संवाददाता
Bulldozers run on the Encroachments: सेक्टर 1 के नजदीक बसी खड़गमंगोली बस्ती में बरसाती नाले पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को शुरू कर दी गई। एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ हाल ही बरसाती नाले को लेकर खड़गमांगोली का दौरा कर अवैध निर्माण को हटाए जाने के निर्देश दिए थे। खबर लिखेजाने तक एचएसवीपी के संपदा अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका था। बरसाती पाइप लाइन पर रूकावट बन रहे इन निर्माण को हटाने से पहले लोगों से मकान खाली करवाए गए। अधिकारियों की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद थे। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का कहना था कि खड़गमांगोली में सरकार द्वारा एक मरला मकान बनाए जाने की योजना है।

खड़गमांगोली में रह रहे लोगों को 26 जून तक बरसाती पाइप लाइन पर बने अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा गया था। एचएसवीपी की तरफ से की जा रही इस कार्रवाई के बीच लोगों ने आपत्ति भी जताई। लोगों ने इस बात का विरोध किया कि जो मकान नाले पर बने हुए हैं उन्हें छोड़कर साथ लगते मकानों को गिरया जा रहा है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि सरकार की तरफ से इस भीषण गर्मी में मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। वे मकान टूटने के बाद बच्चों को कहां लेकर जाएंगे।

एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन की डिमार्केशन के हिसाब से पाइप लाइन पर डाली गई सलैब को हटा कर पानी की निकासी को सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले ढांचों को गिराना, फिर मलबे को हटाकर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होेने की पुष्टि होने के बाद प्लानिंग के हिसाब से नयी योजना के मुताबिक पानी को बस्ती के बीच में से निकाला जाना है। ऐसे में सबसे पहले नाले के इर्द-गिर्द मकानों को हटाने काम काम शुरू किया है।

मानसून के समय हालात बिगड़ने का खौफ

लोगों ने एचएसवीपी की तरफ से नाले की खुदाई को लेकर कहा कि कुछ दिनों मंे आनी वाली बरसात के समय पानी नाले में भर कर घरों को गिरा देगा। दो साल पहले आई बाढ़ से हुई क्षति से बचाने के लिए बरसाती नाले को स्लैब से कवर कर दिया गया था ताकि पानी घरों मंे ना घुस सके। मगर मानूसन के जाते ही लोगों ने नाले पर ही निर्माण करना शुरू कर दिया। मानसून सीजन में खड़गमंगोली में बरसात ने काफी कोहराम मचाया था।

सरकार अब मुआवजा भी जारी करे

हरियाणा सरकार द्वारा शहर में बसी राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी और खड़गमांगोली में रह रहे लोगों को पक्के एक मरला के मकान देने की योजना पर विचार किया गया है। हालही में विस स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में साफ किया था कि सरकार खड़गमांगोली में जगह  तलाश रही है। एचएसवीपी की तरफ से फिलहाल खाली जमीन का सर्वे किया गया और शीघ्र मकानों के निर्माण की प्लानिंग शुरू होगी। उधर, लोगों ने एचएसवीपी की तरफ से की जा रही कार्रवाई का यह कह कर विरोध किया है कि सरकार उनके मकानों के बदले मकान बना दे और उन्हें मुआवजा भी दिया जाए।