चंडीगढ़ की कालोनी नंबर 4 पर रविवार को चलेगा बुलडोजर, देखें पूरा मामला
Bulldozer will run on Chandigarh's colony number 4 on Sunday, see the whole matter
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन कल सुबह कालोनी नंबर चार को तोडऩे जा रहा है। शनिवार शाम इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया और प्रशासन के लाव लश्कर को तैयार रहने को कह दिया गया। प्रशासन ने कालोनी तोडऩे के लिए 2 हजार पुलिस कर्मचारी व 10 एगजीक्यूटिव मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। कालोनी नंबर चार तोडऩे से पहले इलाके के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। कालोनी तोडऩे को लेकर बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन भी किया था लेकिन राजनीतिक पार्टियों की परवाह किये बिना प्रशासन का ऑपरेशन अतिक्रमण हटाओ लगातार जारी है। सेक्टर 41 ए के फलैटों पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएचबी का हथौड़ा चलना शुरू हो गया तो वहीं बीते दिनों धनास की मार्बल मार्केट पर भी जेसीबी का कहर बरसा था। यहां प्रशासन ग्रीन बैल्ट बनाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में प्रशासन ने यहां नोटिस चिपका कर कालोनी खाली करने को कहा था।
उधर चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने मलोया हाऊसिंग कांप्लेक्स में अफोर्डेबल रेंटल हाऊसिंग स्कीम (एआरएचसी) के तहत शनिवार को दोपहर 1 बजे चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के कार्यालय में चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट देबेंद्र दलाई, पीसीएस तेजदीप सिंह सैनी व एसडीएम सेट्रल के सुपरविजन में कंप्यूटराइज्ड ड्रा निकाला। इस दौरान 290 लोगों को मलोया हाऊसिंग कांप्लेक्स में स्मॉल फ्लैट अलॉट हुआ। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर ड्रा का रिजल्ट अपलोड किया गया है जहां लोग अपना नाम देख सकते हैं।
चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने मलोया हाऊसिंग कांप्लेक्स में अफोर्डेबल रेंटल हाऊसिंग स्कीम (एआरएचसी ) के तहत 29 अप्रैल को एसडीएम ईस्ट के कार्यालय में कैंप आयोजित किया था। कैंप कालोनी नंबर 4 के सभी 658 बाशिंदों के लिए खुला था। एस्टेट ऑफिस ने यह सूची सीएचबी को उपलब्ध कराई थी। एआरएचसी के तहत 30 अप्रैल सुबह 1 बजे तक आवेदन हासिल करने का सिलसिला चला। देर रात तक सीएचबी के सभी सीनियर अफसर, चीफ एगजीक्यूटिव अफसर, सेक्रेट्री, चीफ इंजीनियर, चीफ अकाऊंट अफसर कैंप को सुपरवाइज करते रहे। सीएचबी के 100 कर्मचारी कालोनी नंबर चार के बाशिंदों को मकान दिलाने की औपचारिकताओं व कागजात लेने में जुटे रहे। सीएचबी की कई महिला अफसर जो आसपास के इलाके में रहती थी, इस काम में जुटी रही।
देर रात इन्होंने कुछ देर यूटी गेस्ट हाऊस में आराम किया और सीएचबी के कार्यालय में सुबह 8.30 बजे कंप्यूटराइज्ड ड्रा के लिए पहुंच गई। ड्रा दोपहर 1 बजे सीनियर अफसरों की उपस्थिति में निकाला गया।
आज हैंडओवर होंगे कुछ अलॉटियों को कागजात जांचने के बाद फ्लैट
आज रविवार 1 मई को सुबह 10 बजे मलोया हाऊसिंग कांप्लेक्स में फ्लैट नंबर 2217 से 2223 तक के अलॉटियों के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें डॉक्यूमेंटेशन व अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और अलॉटियों को फ्लैट सौंपे जाएंगे। सभी 290 सफल अलॉटियों को ये कैंप अटैंड करने को कहा गया है। इसमें उन्हें आधार कार्ड या पहचान के लिए अन्य डॉक्यूमेंट, बायोमीट्रिक सर्वे रिसिप्ट (अंगूठा पर्ची),30 अप्रैल को कैंप दौरान दी गई हैंडरिटन स्लिप, 4 हजार रुपये कैश जिसमें 500 रुपये बिजली कनेक्शन, 500 रुपये वाटर कनेक्शन व 3 हजार रुपये एक महीने का एडवांस रैंट देना होगा। सीएचबी के चीफ एगजीक्यूटिव अफसर यशपाल गर्ग की ओर से यह आदेश जारी किया गया।