Bull terror in ambala

अंबाला में सांड का आतंक, व्यक्ति को जमीन पर पटक-पटक कर मारा, कई हड्यिां टूटी

bull-terror-in-ambala

Bull terror in ambala

Bull terror in ambala : अंबाला।  अंबाला (Ambala) शहरों मेंं आजकल लावारिश पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है।  आए दिन कोई न कोई हादसा इन पशुओं के कारण होता रहता है। लेकिन अंबाला के शहजादपुर मेन बाजार में एक सांड ने आतंक मचाया (Bull created panic) हुआ है। सांड (Bull) ने कई दुकानदारों पर हमला बोल किया। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी ( CCTV) कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दुध लेकर पैदल-पैदल चलता हुआ आ रहा है। सांड उसे देखकर पहले खड़ा हो जाता है। जैसे ही व्यक्ति उसके पास आता है तो सीधे टक्कर मारता हुआ गिरा देता है।

एक युवक ने मुश्किल से बचाया / a young man barely saved

सांड लगातार 4 से 5 मिनट तक व्यक्ति को नीचे जमीन पर गिराकर सींग मारता है। व्यक्ति ने बचाव में जब शोर मचाया तो एक युवक डंडा लेकर मौके पर पहुंचा और व्यक्ति को सांड (Bull) के नीचे से निकाला। व्यक्ति को शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आए हैं।

पहले भी सांड कर चुका है कई लोगों पर हमला / Bull has attacked many people before

दूसरे हादसे में शटर के साथ खड़े व्यक्ति को सांड (Bull) सीधी टक्कर मारता है। गनीमत रही कि टक्कर शटर के साथ लगती दीवार को लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों का कहना है कि सांड पहले भी 5 दुकानदारों को घायल कर चुका है।

घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया / The injured was admitted to the civil hospital

शहजादपुर के मेन बाजार में अपनी दुकान खोल रहे रमेश को सांड (Bull) ने बार-बार सींग मारे। रमेश को कई जगह फ्रैक्चर आने पर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूध लेने जा रहे दुकानदार सोहन लाल (Sohan Lal) पर भी सांड ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि बचाव हो गया।

ये भी पढ़ें....

ये भी पढ़ें....

https://www.arthparkash.com/chadhuni-came-in-support-of-ranjit-bawa-kanwar-grewal