28 साल पहले बस हादसे में हुई थी भैंसे की मौत, 83 साल के ड्राइवर को अब गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

28 साल पहले बस हादसे में हुई थी भैंसे की मौत, 83 साल के ड्राइवर को अब गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

Buffalo Died in Bus Accident

Buffalo Died in Bus Accident

Buffalo Died in Bus Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक बस हादसे में हुई भैंसे की मौत के 28 साल बाद बस चालक की गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। बरेली से जब पुलिस बस चालक को पकड़ने के लिए पहुंची तो देखकर दंग रह गई। चालक की उम्र 83 साल हो चुकी है और वह पुलिस को देखकर रोने और गिड़गिड़ाने लगा।

जानिए, पूरा मामला (Know the whole matter)

 

बता दें कि एक भैंसे की 28 वर्ष पहले बस दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में बरेली न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बाराबंकी के रहने वाले 83 साल के बस चालक अच्छन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। वारंट लेकर बरेली पुलिस बाराबंकी में बुजुर्ग बस चालक के घर पहुंची। वारंट मिलते ही बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई। वारंट और पुलिस को देखकर लकवाग्रस्त बुजुर्ग अच्छन पुलिसकर्मी के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगे। बुजुर्ग की हालत को देखकर पुलिसकर्मी उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत होने की चेतावनी देकर चले गए।

नौकरी से रिटायर हुए हो गए 20 साल (Retired from job for 20 years)

 

अच्छन यूपी परिवहन विभाग में बस चालक के पद पर तैनात थे। उन्हें नौकरी से रिटायर हुए 20 साल बीत गए हैं। अब बुढ़ापे में लकवाग्रस्त होने की वजह से वो चलने-फिरने में अस्मर्थ हैं। वारंट जारी होने के बाद अच्छन मियां ने रोते हुए बताया कि साल 1994 में कैसरबाग डिपो की बस लेकर लखनऊ से बरेली और फरीदपुर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बस से एक भैंसे की टक्कर हो गई। जब तक ब्रेक लगाते तब तक हादसा हो चुका था। भैंसे की उस हादसे में मौत हो गई।

वारंट देखते ही बुजुर्ग अच्छन रोने लगे (Elderly Achhan started crying on seeing the warrant)

उन्होंने बताया कि फरीदपुर थाने में दुर्घटना का केस दर्ज किया गया था। उसके बाद बस छोड़ दी गई थी। मामला खत्म हुआ या नहीं कुछ भी पता नहीं चला सका। सोमवार को अचानक फरीदपुर थाने से पुलिसकर्मी आए और गिरफ्तारी का वारंट दिखाया। वारंट देखते ही बुजुर्ग अच्छन रोने लगे। वह लकवाग्रस्त हैं और बीमार रहते हैं। चलने में भी दिक्कत होती है। पुलिसकर्मियों ने उनकी दशा देख कहा कि कोर्ट में जाकर हाजिरी जरूर लगा दें। नहीं तो मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ेगा।

यह पढ़ें:

Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा

यूपी में बने रोबोट ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, अमेरिका और यूरोप में हो रहे निर्यात

फेरे के दौरान दूल्हे को आया दौरा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लौटी बरात