ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा बजट सत्र, सरकार ने 27 फरवरी तक मांगे लोगों से सुझाव
Uttarakhand Budget 2023
देहरादून: Uttarakhand Budget 2023: विधानसभा का बजट सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। साथ ही, सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2023-24 के बजट के लिए राज्यवासियों से 27 फरवरी तक सुझाव मांगे गए हैं।
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बजट सुझावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
आनलाइन व आफलाइन, किसी भी माध्यम से सरकार को दिए जा सकते हैं सुझाव / Online and offline, suggestions can be given to the government through any medium
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री अग्रवाल ने कहा कि विभागों से प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। सरकार ने अच्छे बजट के लिए स्वाभाविक तौर पर जनता से सुझाव लेने शुरू कर दिए हैं। 27 फरवरी तक आनलाइन व आफलाइन, किसी भी माध्यम से सरकार को सुझाव दिए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार ने बजट के लिए सुझावों के दृष्टिगत नैनीताल, देहरादून समेत अन्य स्थानों में जनता से संवाद किया था। अग्रवाल के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा की है कि इस बार भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।
अच्छे सुझावों को बजट का हिस्सा बनाया जाएगा / good suggestions will be made part of the budget
प्रयास यह रहेगा कि पिछली बार जिन स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम हो चुके हैं, उनके स्थान पर इस बार दूसरे स्थानों पर इन्हें आयोजित किया जाए। इनमें कृषि, बागवानी, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ ही आमजन के सुझाव लिए जाएंगे। अच्छे सुझावों को बजट का हिस्सा बनाया जाएगा।
यह पढ़ें:
स्कूल में हिजाब पहने मिलीं कई शिक्षिकाएं और छात्राएं, आयोग की टीम को मिला ऐसा हाल
यात्रा को सुगम बनाने के लिए होंगे नए इंतजाम, चारधाम आने का है प्लान तो पढ़ें ये अपडेट
जोशीमठ आपदा प्रभावितों को सरकार ने दी राहत, एक साल तक नहीं होगी ऋण की वसूली