हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू- बीज से बाजार तक किसान के साथ मनोहर सरकार
- By Vinod --
- Wednesday, 02 Mar, 2022
Budget session of Haryana Legislative Assembly begins
आईएमटी रोहतक व करनाल में बनेंगी ईएसआई डिस्पेंसरी
राज्यपाल ने पेश किया सरकार का रोड मैप
भिवानी, नूंह व झज्जर में बनेंगे बागवानी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
अगले साल होगा सभी विवि व कालेजों का नैक मूल्यांकन
नूंह में बनेगा मल्टी डिसीप्लीनरी विश्वविद्यालय
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा में सरकार का रोड मैप पेश करते हुए कहा है कि राज्य सरकार जहां मानेसर में पांच सौ बिस्तरों की क्षमता वाला एक ईएसआई अस्पताल बनाएगी वहीं रोहतक व करनाल आईएमटी में पांच ईएसआई डिस्पेंसरी खोली जाएंगी। इसके लिए काम शुरू हो चुका है।
बुधवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत पर अभिभाषण में राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा लिए गए कल्याणकारी फैसलों पर बेहतर प्रबंधन के लिए पीठ थपथपाई। राज्यपाल ने कहा कि सरकार बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ है। सरकार ने पिछले साल 27 हजार करोड़ का सीधा भुगतान किसानों को करके जहां नई परंपरा की शुरूआत की है वहीं मुआवजा राशि को 12 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ किया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ बागवानी पर भी सरकार का पूरा फोकस है। जिसके चलते भिवानी, नूंह व झज्जर में तीन नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं। अगले साल भिवानी के गांव गरवा में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए एक्वा पार्क की स्थापना की जाएगी।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा 43 विभागों के 214 कॉडरों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू किया जा चुका है। भविष्य में सरकार सभी विभागों को इस दायरे में लोकर पारदर्शिता को मजबूत करेगी। दक्षिण हरियाणा में पानी की समस्या के समाधान हेतु मेवात तथा गुरुग्राम इलाकों के लिए गुरुग्राम नहर से 50 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन के माध्यम से 200 क्यूसेक की मेवात फीडर नहर का निर्माण किया जाएगा। इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है।
राज्यपाल ने कहा कि अगले एक साल में मेरा पानी मेरी विरासत के तहत राज्य में एक हजार रिचार्ज कुओं का निर्माण किया जाएगा। राज्यपाल ने शिक्षा में क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मनोहर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2023 तक प्रदेश के पात्र विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन करवाया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। नूंह में एक मल्टी डिसीप्लीनरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
प्रदेश भी की छात्राओं को मुफ्त परिवहन सुविधा प्रदान करने की योजना लागू हो चुकी है तथा पांच जिलों के राजकीय महाविद्यालयों में इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना का पायलट प्रोजैक्ट पूरा होने के बाद अब प्रदेश के 17 जिलों में इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना को देश के रोल मॉडल करार देते हुए कहा कि अब तक 15 लाख 67 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों के स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं। शहरों में अब तक 7077 किराएदारों ने मालिकाना हक के लिए आवेदन किया है। प्रदेश के 5569 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ जोड़ा जा चुका है अन्य गांवों को जोडऩे की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश में 83 हजार युवाओं को दी नौकरी
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 83 हजार युवाओं को नौकरी प्रदान की है। परीक्षाओं के दौरान होने वाली नकल पर काबू पाने के लिए सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम को लागू किया गया है। बार-बार आवेदन से छुटकारा दिलाते हुए एकल पंजीकरण और सामान्य पात्रता परीक्षा का प्रावधान लागू किया गया है।
खेलो इंडिया की सफल मेजबानी को तैयार हरियाणा
राज्यपाल ने खेलों के क्षेत्र में हुई तरक्की पर प्रदेश सरकार तथा हरियाणा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में छह व्यक्तिगत में तीन पदक हरियाणा ने जीते हैं। इसी तरह पैरालंपिक में भी हरियाणा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। जिसके चलते सरकार ने सभी खिलाडिय़ों को 52 करोड़ की राशि पुरस्कार के रूप में दी है। अब हरियाणा खेलो इंडिया की सफल मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है। हरियाणा में विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
पुलिस में बढ़ेगी महिलाओं की हिस्सेदारी
हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में पचास प्रतिशत तथा पुलिस में महिलाओं की नौ प्रतिशत हिस्सेदारी को बढ़ाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अब पुलिस में महिलाओं की संख्या नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
हरियाणा की सडक़ों पर दौड़ेंगी इलैक्ट्रिक बसें
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवहन के क्षेत्र में सरकार की भविष्य की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि परिवहन के बेड़े में 809 नई बसें शामिल की जा रही हैं। किलोमीटर योजना के तहत 562 बसें संचालित की जा रही है। बहुत जल्द सरकार 124 इलैक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रही है।
अंबाला में होम्योपैथिक कालेज तो हिसार में आयुष अस्पताल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नंूह जिला के आकेड़ा में यूनानी कालेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सरकार ने जिला अंबाला में होम्योपैथिक कालेज खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जिला हिसार के मय्यड़ में 50 बैड का आयुष अस्पताल खोला जा रहा है।
जीएसटी कलैक्शन में हरियाणा का प्रदर्शन अव्वल
राज्यपाल ने हरियाणा सरकार द्वारा जीएसटी कलैक्शन में बेहतर कार्य किए जाने पर पीठ थपथपाते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में 24,300 करोड़ के लक्ष्य के समक्ष जनवरी 2022 तक ही 20491 करोड़ का संग्रहण हो चुका है, जोकि वित्त विर्ष 20-21 की तुलना में 24.77 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल स्थापित किए गए जीएसटी इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा 549 मामले दर्ज करके 213 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई है।