Budget of Rs 43 crore unanimously approved for development works of Municipal Corporation area

Haryana : नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सर्वसम्मति से 43 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

MC-Sonipat

Budget of Rs 43 crore unanimously approved for development works of Municipal Corporation area

Budget of Rs 43 crore unanimously approved for development works of Municipal Corporation area: सोनीपत। सोमवार को नगर निगम मेयर कार्यालय में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मेयर निखिल मदान ने बताया कि निगम क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज लगभग 43 करोड़ के बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन कार्यों में  मुख्य रूप से 4 करोड़ 60 लाख की लागत से राठधना रोड़ पर आई टी आई चौक से बन्देपुर के सरकारी स्कूल तक का सडक़ निर्माण शामिल है। साथ ही अलग अलग वार्डों की विभिन्न कॉलोनियों में नई सीवरेज लाइन डालने औऱ सी सी से गली निर्माण के कार्य शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पाँच पांडवो के नाम पर शहर के 5 प्रवेश द्वार बनाए जाने का कार्य भी शामिल है। जिसमे रोहतक रोड़ पर भीम गेट,मुरथल रोड़ पर युधिस्ठिर गेट,गोहाना रोड पर सहदेव गेट,बहालगढ़ रोड पर अर्जुन गेट,नरेला रोड पर नकुल गेट बनाए जाने का कार्य होना है। इसके अतिरिक्त शुरुआती तौर पर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर 1 करोड़ 64 लाख की लागत से  5000 एल ई डी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही 2 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से जाजल में  स्तिथ 4 रेनीवेल की एक साल के लिए पेयजल आपूर्ति, मरम्मत एवं सफाई का अनुबंध कार्य, डी जी सेट की व्यवस्था,बिजली मरम्मत का कार्य शामिल है।

वहीं शहर के लाइन पार पश्चिमी क्षेत्र में 2 करोड़ 25 लाख की लागत से  विभिन्न बूस्टर एवं ट्यूबवेल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था को चलाने के लिए 1 साल तक अनुबंध शामिल है। मेयर निखिल मदान ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए वो पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इन सभी कार्यों को आगामी दिनों में धरातल पर शुरू किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा रोडवेज की बस ने दो भाईयों को रौंदा, एक की मौत

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मी तेज, मुख्यमंत्री मनोहरलाल पहुंचे डेरा ब्यास, बाबा का लिया आशीर्वाद