Budget announcements on the ground
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा:'राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए बजट में 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है'

Budget announcements on the grounds

Budget announcements on the grounds

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है। ऐसी घोषणाओं पर मंत्रिमंडल में मुहर लगना शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए बजट में 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके लिए कांगड़ा जिला में 250 करोड़ रुपये की लागत से डेरी प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है, जिसके लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे मुख्‍यमंत्री 

मुख्यमंत्री शुक्रवार को लाहुल स्पीति के काजा रवाना होने से पहले शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है। इसके लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। पर्यटन राजधानी में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पौंग डैम में हाउस बोट और शिकारा चलाने का निर्णय भी लिया है।

सरकार राज्य में सैलानियों की आमद बढ़ाने का कर रही प्रयास 

पर्यटन अधोसंरचना विकास के साथ हवाई सेवाओं के विस्तार से सरकार राज्य में सैलानियों की आमद बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित करेगी। इसमें से 40 मेगावाट के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। उसके बाद सरकार सर्दियों के दिनों में अक्टूबर से मार्च के मध्य पड़ोसी राज्यों से सात रुपये प्रति यूनिट की दर से महंगी बिजली नहीं खरीदेगी। इससे प्रदेश को 600 करोड़ रुपये की आय होगी।